भयंकर Traffic में फंसी Manoj Tiwari की गाड़ी, Manish Kashyap ने Kejriwal पर साधा निशाना
उत्तरपूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी मनीष कश्यप के साथ दिल्ली की सड़कों पर निकले तो जाम में फंस गए। इस दौरान दोनों ने एक वीडियो बनाया और देखिए उसमें किस तरह से केजरीवाल को लताड़ते हुए और फिर गडकरी को याद करते हुए नज़र आए।
Follow Us:
उत्तर पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद और इस बार फिर इसी सीट से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी अपना नामांकन पूरे दमखम के साथ भर चुके हैं। इस ख़ास मौके पर खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। नामांकन के मौक़े पर एक भव्य रोड शो निकाला गया और दमख़म के साथ मनोज तिवारी ने कदम आगे बढ़ाए। नामांकन और मतदान के बीच थोड़ा वक़्त मिला तो मनोज तिवारी ने साथ में मनीष कश्यप को लिया और ख़ुद ड्राइव करने के लिए निकल पड़े।
लेकिन दिल्ली की सड़कों पर निकलना किसी बड़ी चुनौती से कम तो है नहीं..तो बस फिर वही हुआ जिसका डर था…ऐसा भयंकर जाम मिला जिसमें दोनों की गाड़ी काफ़ी देर तक फँसी रही..लेकिन इस दौरान मनीष कश्यप ने एक वीडियो शूट किया जिसमें वो ना सिर्फ़ दिल्ली की सड़कों का हाल दिखा रहे हैं बल्कि केजरीवाल और AAP को जमकर कोस भी रहे हैं। जहां एक तरफ़ मनोज तिवारी अगले कार्यकाल में इस जाम से निजात का आश्वासन देते दिखे तो वहीं मनीष कश्यप गड़करी को याद करते नज़र आए।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement