मथुरा में बड़ा हादसा, खुदाई के दौरान टीले पर बने 6 मकान ढहे, 12 लोग मलबे में दबे, 3 की हुई मौत
मथुरा जिले में खुदाई के दौरान एक इमारत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है. इस दौरान टीले पर बने 6 मकान ढह गए हैं. जिसकी वजह से मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग अंदर अभी भी फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद हैं.

यूपी के मथुरा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. खुदाई के दौरान टीले पर बने 6 से ज्यादा मकान ढह गए हैं. इनमें 5 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं 12 लोग मलबे में दबे हुए हैं और 3 की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना वाली जगह पर अधिकारियों, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं. जेसीबी के द्वारा मलबे को हटाया जा रहा है.
मथुरा में बड़ा हादसा 3 की मौत, 12 मलबे में फंसे
खबरों के मुताबिक, मथुरा जिले में खुदाई के दौरान एक इमारत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है. इनमें टीले पर बने 6 मकान ढह गए हैं. जिसकी वजह से मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई और अभी 12 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. यह सभी मकान टीले पर बने हुए थे. हालांकि, इस घटना की सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है. मलबा हटाने और अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि कई टीमें बचाव कार्य और मलबा हटाने के लिए लगाई गई हैं. मथुरा सीओ सिटी भूषण वर्मा ने भी बताया है कि हमें सूचना मिली है कि मसानी थाना क्षेत्र में एक इमारत ढह गई है, जहां नगर निगम द्वारा जेसीबी लगाकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
खुदाई के दौरान 5 से ज्यादा मकान ढहे
सूत्रों के मुताबिक, खुदाई के दौरान करीब 6 मकान ढह गए हैं, यह सभी मकान टीले पर बने हुए थे. मौके पर मौजूद अधिकारी बाकी अन्य मकानों के भी ढहने की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. हालांकि, इस घटना का असली कारण क्या कुछ है, इसको लेकर अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सुबह आंधी-तूफान या बारिश की वजह से भी यह हादसा हुआ होगा. घटना का मुख्य क्षेत्र माया टीला बताया जा रहा है.
मृतकों की पहचान सामने आई
इस हादसे में मृतक तोताराम के पिता बजरंग लाल ने बताया कि मेरा सब कुछ चला गया. मेरा बेटा, बेटियां सब मलबे में दबे हुए हैं. परिवार के 3 सदस्यों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें तोताराम (38), उनकी दो बहनों में यशोदा (6) और काव्या (3) वर्ष की भी मलबे में दबने से मौत हो चुकी है. जिन 6 लोगों के मकान गिरे हैं, उनमें विनोद हलवाई, बजरंगी सैनी, विजय, सूरज, राधा मुन्नी और पन्नालाल के मकान हैं.
आसपास के सभी मकान खाली कराए गए
मथुरा के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को अपने मकानों से बाहर निकलने को कहा है. अभी भी कई मकानों के ढहने की आशंका बनी हुई है. जिसकी वजह से आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. नजदीकी अस्पताल में डॉक्टरों की कई टीमें अलर्ट मोड पर हैं.