Maha Kumbh: Yogi ने विधानसभा में Lalu, Mamata, Jaya Bachchan, Kharge, Akhilesh को दिया करारा जवाब !
जिस महाकुंभ में सनातनियों का सैलाब में उमड़ रहा है, जिस महाकुंभ में खुद अखिलेश यादव भी डुबकी लगा आए, उस महाकुंभ के बारे में विपक्ष लगातार विवादित बयानबाजी कर रहा है, ऐसे विरोधियों को अब उत्तर प्रदेश के भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरी विधानसभा में चुन चुन कर करारा जवाब दिया !

जिस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए देश दुनिया से लाखों करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। उस महाकुंभ को बदनाम करने वाले लोगों की भी कोई कमी नहीं है।और दुर्भाग्य से ये लोग भी कोई और धर्म के नहीं। हिंदू ही हैं। जिनके नाम हैं। लालू यादव। मल्लिकार्जुन खड़गे। ममता बनर्जी। जया बच्चन।और अखिलेश यादव।
योगी विरोधी इन नेताओं में सिर्फ अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाई। इसके अलावा किसी भी नेताओं के पास इतना भी वक्त नहीं कि वो संगम में जाकर डुबकी लगाएं।लेकिन हां। इतना वक्त जरूर है कि महाकुंभ को बदनाम करने में कोई कसर बाकी ना रह जाए। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव महाकुंभ को ही फालतू बताने लगे।
बात यहीं खत्म नहीं होती।कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे तो कहने लगे गंगा में डुबकी लगाने से क्या पेट भरता है। और ये बात बोल कर उन्होंने हिंदुओं से माफी भी मांगी।क्योंकि उन्हें पता था कि महाकुंभ पर वो गलत बोल रहे हैं।
इतना ही नहीं।यूपी की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी सपा की सांसद जया बच्चन तो योगी सरकार पर निशाना साधते। साधते इस हद तक चली गईं कि उन्होंने संगम के पवित्र जल को ही दूषित बता दिया।
अब चले जाइये पश्चिम बंगाल जहां ममता बनर्जी पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री हैं।लेकिन इसके बावजूद शायद ही कोई दूर्गा पूजा का त्योहार हो जो बिना किसी विवाद के संपन्न कराया हो।लेकिन महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बोल कर बदनाम करना जरूर अच्छी तरह से जानती हैं।तो वहीं अखिलेश यादव भी उनकी हां में हां मिलाते हुए नजर आए।
जिस महाकुंभ में सनातनियों का सैलाब में उमड़ रहा है। जिस महाकुंभ में खुद अखिलेश यादव भी डुबकी लगा आए। उस महाकुंभ के बारे में विपक्ष की सोच देख लीजिये।
कोई कहता है गंगा में डुबकी लगाने से खाना मिलता है क्या।कोई कहता है संगम का पानी सबसे दूषित पानी है। तो कोई महाकुंभ को ही फालतू बता देता है। तो कोई महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बोल देता है।
ऐसे विरोधियों को अब उत्तर प्रदेश के भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरी विधानसभा में चुन चुन कर करारा जवाब दिया। और पूरा विपक्ष सुनता रहा।
सीएम योगी ने सबसे पहले महाकुंभ पर विपक्षी नेताओं के विवादित बयान सुनाए।और फिर इसके बाद सदन में ही दहाड़ते हुए कहा कि सनातन धर्म के किसी आयोजन को भव्यता के साथ करना क्या कोई अपराध है। और अगर ये अपराध है तो ये अपराध मैं बार बार करूंगा।
जब सदन में योगी बोलते हैं तो पूरे मिजाज के साथ बोलते हैं।इसीलिये महाकुंभ विरोधियों को करारा जवाब देने के साथ ही नसीहत भी दे डाली कि। संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है, लेकिन संक्रमित सोच का उपचार नहीं हो सकता है।
महाकुंभ के खिलाफ बयान देने वाले विपक्षी नेताओं को सीएम योगी ने भरे सदन में कुछ इसी तरह से मुंहतोड़ जवाब दिया। तो वहीं जिस महाकुंभ पर अखिलेश सवाल उठा रहे हैं। उसी महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाने वाले अखिलेश यादव पर भी तंज मारना नहीं भूले।