Advertisement

Kumbh Mela : योगी सरकार का बड़ा ऐलान! कुंभ मेले में आने वाले इन श्रद्धालुओं को मिलेगा राशन

यूपी की योगी सरकार महाकुंभ 2025 मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए फ्री राशन की सुविधा देने जा रही है। बता दें कि करीब 2 लाख श्रद्धालुओं को सरकार फ्री राशन कार्ड बांटने वाली है। फ्री राशन की सुविधा 2 बार मिलेगी। पहले जनवरी और फिर फरवरी महीने में यह सुविधा प्राप्त होगी।

21 Oct, 2024
( Updated: 22 Oct, 2024
11:07 AM )
Kumbh Mela : योगी सरकार का बड़ा ऐलान! कुंभ मेले में आने वाले इन श्रद्धालुओं को मिलेगा राशन

साल 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में इस मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को योगी सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। बता दें कि महाकुंभ मेले में कई ऐसे लोग भी आते हैं। जो काफी लंबे समय तक वहां रहते हैं। इनमें देश के अलग-अलग कोने से लाखों साधु संत और आम श्रद्धालु होते हैं। योगी सरकार के नेतृत्व में दूसरी बार यह महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। जिसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। अब महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को भूखे पेट सोना नहीं पड़ेगा। 

योगी सरकार महाकुंभ मेले के श्रद्धालुओं को देगी फ्री राशन 

आपको बता दें यूपी कि योगी सरकार ने महाकुंभ मेले के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ मेले में कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन होता है। लेकिन अब योगी सरकार की तरफ से भी श्रद्धालुओं को फ्री राशन दिया जाएगा। सरकार इसके लिए राशन कार्ड जारी करेगी। यह राशन कार्ड कल्पवासियों को दिए जाएंगे। जो महाकुंभ में कई दिनों तक रहते हैं । इन्हें 2 बार राशन दिया जाएगा। 

राशन की दुकानों पर चीनी और गैस भी मिलेंगे 

बता दें कि यूपी सरकार की ओर से खाद एवं रसद विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में 160 राशन की दुकानों की व्यवस्था की जाएगी। जहां महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर एक सुविधा मिलेगी। सभी श्रद्धालुओं को उचित दर पर राशन मुहैया कराया जाएगा। 

सरकार की तरफ से कुल दो बार राशन बांटा जाएगा। इनमें जनवरी और फरवरी महीने में यह राशन बांटे जाएंगे। सरकार इसके लिए  पांच गोदाम अलग से बना रही है। श्रद्धालुओं को इन राशन दुकानों पर चीनी और रसोई गैस भी दिए जाएंगे। वही एलपीजी सिलेंडर के लिए अलग से आउटलेट्स बनाए जाएंगे। 

इतने लाख श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधा

खबरों के मुताबिक योगी सरकार लगभग 2 लाख राशन कार्ड बांटने की तैयारी में है। बता दें कि इस योजना का लाभ अखाड़े और शिविर में रहने वाले लोग भी उठा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें

महाकुंभ मेला 2025 14 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। यूपी की योगी सरकार इस मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए और भी कई सुविधाओं को लेकर तैयारियों में जुट गई है।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें