राजस्थान: जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, दो लोगों को रौंदा, एक की मौत
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार शख्स गाड़ी के नीचे ही फंस गया. जबकि एक युवती छिटककर दूर जा गिरी.
Follow Us:
Jaipur Thar Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में थार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की जान चली गई. जबकि एक शख्स गंभीर हालत में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कार की रफ्तार काफी तेज थी.
जानकारी के मुताबिक, हादसा जयंती मार्केट चौराहे के पास दोपहर करीब 12:45 के आस-पास हुआ था. हादसे का भयानक CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा गया थार तेजी से आती है और बाइक सवार को टक्कर मारती है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. भारी संख्या में लोग जमा हो गए.
थार जब्त, ड्राइवर अरेस्ट
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार शख्स गाड़ी के नीचे ही फंस गया. जबकि एक युवती छिटककर दूर जा गिरी. हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय फैजान के रूप में हुई है. आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से युवक को बाहर निकाला था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट करते हुए कार को जब्त कर लिया है. हालांकि हादसे के बाद ड्राइवर मनीष कार को छोड़कर भाग गया था, लेकिन बाद में पकड़ा गया. मनीष ने थार किराए पर ली थी.
यह भी पढ़़ें- पिंक सिटी की सड़कों पर ऑडी कार का कहर… रेस लगाते हुए 16 लोगों को रौंदा, खौफनाक Video आया सामने
पुलिस के मुताबिक, फैजान सीकर के खंडेला का रहने वाला था. वह जयपुर में प्राइवेट जॉब करता था. जबकि हादसे में घायल कुलसुम मार्केट से लौट रही थी. जो कार की चपेट में आ गई.
जयपुर में इससे पहले भी थार से हादसों के कई मामले सामने आ चुके हैं. 9 जनवरी, 21 जनवरी और 22 जनवरी को अलग-अलग हादसों में थार की तेज रफ्तार ने कई लोगों की जान ले ली. जयपुर की सड़कों पर रेस लगाती कारें लोगों की जान जोखिम में डाल रही हैं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें