पिंक सिटी की सड़कों पर ऑडी कार का कहर… रेस लगाते हुए 16 लोगों को रौंदा, खौफनाक Video आया सामने
मानसरोवर इलाके की सड़क पर आतंक मचाने वाली ऑडी कार में जयपुर का एक सिपाही भी सवार था. कार सवार लोग एक दूसरी गाड़ी के साथ रेस लगा रहे थे. इस दौरान 120 की स्पीड थी.
Follow Us:
Jaipur Audi Car Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऑडी सवार लड़कों ने देर रात सड़कों पर रफ्तार से आतंक मचाया. यहां रेस लगाती ऑडी कार ने करीब 16 लोगों को कुचल दिया. इनमें से एक की मौत हो गई. हादसा भीड़-भाड़ वाले इलाके मानसरोवर में हुआ जिससे एक के बाद एक कई लोग कार की चपेट में आते चले गए.
जानकारी के मुताबिक, 9 जनवरी शुक्रवार देर रात पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खरबास सर्किल के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हो गई. फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल से जा लगी. रात करीब 9.30 बजे का समय था ऐसे में फूड स्टॉल के पास भारी भीड़ थी. कार की चपेट में करीब 16 लोग आ गए. इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है जबकि एक की जान चली गई.
नशे में धुत थे कार सवार लोग
जानकारी के मुताबिक, ऑडी कार से लोगों को रौंदने वाले सभी नशे में धुत थे और देर रात जयपुर की सड़कों में ऑडी दौड़ा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, कार सवार एक शख्स को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि ड्राइवर समेत तीन फरार हैं. बताया जा रहा है कार में जयपुर का एक सिपाही भी था. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
इस खौफनाक हादसे का CCTV भी सामने आया है जिसमें देखा गया कि सफेद रंग की ऑडी कार गोली की स्पीड से आई और फूड स्टॉल्स में जा घुसी.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: One person has died, and 16 are injured in a hit-and-run case at Khawas Circle.
— ANI (@ANI) January 10, 2026
(Source: CCTV footage) pic.twitter.com/2xkhxTvTd6
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचे. जहां घायलों का इलाज चल रहा था. डिप्टी CM ने सभी घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि ऑडी कार ड्राइवर साथ में चल रही एक तेज रफ्तार कार के साथ रेस लगा रहे थे, लेकिन आगे चलकर ऑडी कार बेकाबू हो गई और करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से टकराकर रुकी. हादसे में ऑडी कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. बताया जा रहा है कार की स्पीड 120 थी. वहीं, कार की चपेट में आए ज्यादातर स्टॉल संचालक थे. हादसे में मारे गए शख्स की पहचान रमेश बैरवा के तौर पर हुई है जो कि भीलवाड़ा के रहने वाले थे और जयपुर में फूड स्टॉल पर हेल्पर थे. पुलिस के मुताबिक, कार दूसरे राज्य के नंबर की है. ड्राइवर की पहचान चूरू के दिनेश रनवान के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए सभी आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें