मस्जिद में इमाम ने किशोर से किया कुकर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किशोर की तहरीर के आधार पर आरोपी इमाम नावेद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पीड़ित की मेडिकल जांच कराई जा रही है.
Follow Us:
रामपुर जिले के स्वार कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है. एक किशोर ने मस्जिद के इमाम पर कुकर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्र ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई.
किशोर से कुकर्म के आरोप में इमाम गिरफ्तार
परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी स्वार के मोहल्ला काशीपुर का निवासी है और स्थानीय मस्जिद में हाफिज के रूप में कार्यरत था. वह उसी परिसर में स्थित मदरसे में बच्चों को तालीम भी देता था.
मदरसे में पढ़ने आया था किशोर छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे आरोपी ने मदरसे में पढ़ने वाले किशोर छात्र को किसी बहाने से एक कमरे में बुलाया. कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर उसने कथित तौर पर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. किसी तरह किशोर खुद को बचाकर वहां से भाग निकला और बदहवासी की हालत में घर पहुंचा. उसने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा.
गंभीर धाराओं में इमाम पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने किशोर की तहरीर के आधार पर आरोपी इमाम नावेद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पीड़ित की मेडिकल जांच कराई जा रही है. स्वार कोतवाली प्रभारी प्रदीप मलिक ने बताया कि मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है, वहीं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटी हुई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें