'घर पर बैठे निठल्ले लोग फेसबुक से बात करते हैं...', इशारों-इशारों में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इशारों-इशारों में उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. नासिक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'लोग मेहनती लोगों का समर्थन करते हैं. न कि उनका जो घर में निठल्ले लोग बैठे हैं और फेसबुक के जरिए लोगों से बात करते हैं.'

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इशारों-इशारों में उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. शिंदे नासिक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 4 पूर्व पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कराने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उद्धव पर तंज कसा. बता दें कि पूर्व पार्षदों ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को ज्वाइन किया है. वह पहले उद्धव ठाकरे गुट में थे.
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
नासिक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'लोग मेहनती लोगों का समर्थन करते हैं. न कि उनका जो घर में निठल्ले लोग बैठे हैं और फेसबुक के जरिए लोगों से बात करते हैं. 2022 में बनी सरकार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रहकर सिर्फ काम पर ध्यान दिया है. जो काम करते हैं न कि निष्क्रिय रहते हैं.'
'कोरोना काल में मुख्यमंत्री रहते हुए वह कहीं नहीं गए'
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि 'उद्धव ठाकरे पर कोरोना काल के समय बार-बार यह आरोप लगाया गया था कि वह मुख्यमंत्री रहते हुए भी लोगों के पास नहीं गए. सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ते रहें.' बता दें कि एकनाथ शिंदे समर्थक अक्सर इस मुद्दे को चुनावी और राजनीतिक हमले के तौर पर इस्तेमाल करते रहते हैं.
'हम बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे के विचारों को बढ़ा रहे'
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि 'हम बाला साहब ठाकरे और आनंद दीघे के विचारों और विकास के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं. जो भी पार्षद आज हमारे साथ आए हैं, असल में वह अपने घर लौटे हैं. पिछली बार आप सभी का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण था. अब फिर से वही आपके पास है.'
2022 में 2 गुटों में बंट गई थी शिवसेना
साल 2022 में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच बगावत होने के बाद शिवसेना दो गुटों में बंट गई थी. एकनाथ शिंदे की बगावत की वजह से महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी. उस दौरान एकनाथ शिंदे ने पार्टी के कई विधायकों को लेकर भाजपा के साथ गठबंधन कर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाकर सत्ता में मुख्यमंत्री बने थे. देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया था. उसके बाद साल 2024 में सरकार के कार्यकाल के 5 साल पूरे होने के बाद फिर से चुनाव हुआ, जहां एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ा और फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, लेकिन भाजपा की सीट ज्यादा होने से इस बार देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने और एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया गया. फिलहाल महाराष्ट्र की सत्ता में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है और देवेंद्र फडणवीस-एकनाथ शिंदे की जोड़ी महानगर में विकास की नई गाथा लिख रही है.