‘यही कसूर मैं बार-बार करता रहा…’, कोडीन मामले पर CM योगी का सपा पर करारा प्रहार, बोले- थोड़ा इंतजार करिए सच सामने आएगा
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर माफिया से संबंधों को लेकर तीखा हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने कफ सिरप मामलें पर कहा कि प्रारंभिक जांच में एसटीएफ और यूपी पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों के तार सपा से जुड़े पाए गए हैं.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुक्रवार को शुरुआत हुई. सत्र के आरंभ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश के लगभग हर माफिया के संबंध किसी न किसी समय समाजवादी पार्टी से रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े पाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर पहले से ही बदनाम रही है और इस मामले में भी उसकी संलिप्तता उजागर हो सकती है.
सीएम योगी ने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहना उचित होगा, लेकिन सपा प्रमुख द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की स्थिति वही है, जैसा कि इस पंक्ति में कहा गया है: 'यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा.' यानी, जिन माफियाओं के साथ उनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन माफियाओं के साथ तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनसे अवैध लेन-देन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि जांच पूरी होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
कोडीन मामले पर खुलकर बोले CM योगी
कोडीन मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि कोडीन फॉस्फेट एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत आने वाली एक औषधि है, जिसका उपयोग कोडीन-युक्त कफ सिरप के निर्माण में किया जाता है और यह गंभीर खांसी के उपचार में प्रयुक्त होती है. उन्होंने बताया कि कोडीन का कोटा और आवंटन सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा केवल अधिकृत औषधि निर्माण के लिए ही किया जाता है. सीएम योगी ने कहा कि कफ सिरप का कई स्थानों पर नशीले पदार्थ के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा था. अवैध तस्करी की शिकायतें मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) के नेतृत्व में इसे एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मानते हुए कार्रवाई की जा रही है.
बड़े पैमाने पर हुआ तस्करों का खुलासा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अभियान में एफएसडीए, यूपी पुलिस और एसटीएफ संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं, जिसमें अब तक बड़े पैमाने पर अवैध तस्करी के मामलों का खुलासा हुआ है और व्यापक गिरफ्तारियां भी की गई हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की निगरानी राज्य-स्तरीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) कर रही है, जिसमें यूपी पुलिस और एफएसडीए के अधिकारी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि जांच के दौरान अवैध तस्करी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं, जिनमें धन के लेन-देन से जुड़े तथ्य भी शामिल हैं, सामने लाए जाएंगे.
24 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
सीएम योगी ने बताया कि शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ होकर 24 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि सत्र में भाग लेने के लिए आ रहे सभी माननीय सदस्यों का स्वागत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सत्र के दौरान माननीय सदस्य जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे, उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित विधायी कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा तथा विभिन्न विभागों की अनुपूरक मांगों पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण चर्चा आयोजित की जाएगी तथा इसके रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की स्थापना-तिथि और ‘वंदे मातरम्’ को संविधान के अनुसार मान्यता दिए जाने की अधिसूचना की तिथि एक ही है, ऐसे में इस विषय पर विधानमंडल में चर्चा अत्यंत महत्वपूर्ण होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में आज संभवतः कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी, क्योंकि विधानसभा के एक वर्तमान सदस्य के आकस्मिक निधन के कारण शोक प्रस्ताव रखा जाएगा. हालांकि, यदि विधान परिषद में कोई मुद्दा उठता है तो नेता सदन इस पर सरकार का पक्ष रखेंगे. इसके अतिरिक्त, यदि बाहर भी कोई इस विषय पर प्रश्न उठाएगा तो सरकार की ओर से समुचित उत्तर दिया जाएगा.
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में यह स्पष्ट किया गया है कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा कराने को पूरी तरह तैयार है. सरकार विकास से जुड़े विषयों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है और विधानसभा सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों के सहयोग की अपेक्षा करती है. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा विधानमंडल लगातार सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. जब लोकतंत्र से जुड़े पवित्र स्थल चर्चा और परिचर्चा के केंद्र बनते हैं, तब जनप्रतिनिधि जनविश्वास पर खरा उतरता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सरकार की इच्छा थी कि सत्र अधिक दिनों तक चले, लेकिन वर्तमान में अधिकांश जनप्रतिनिधि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े कार्यों में व्यस्त हैं, जो लोकतंत्र की शुचिता और पारदर्शिता के लिए अत्यंत आवश्यक है।. इसी कारण आवश्यक विधायी कार्यों, अनुपूरक मांगों और ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा के लिए सत्र अवधि आज से 24 दिसंबर तक निर्धारित की गई है. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह सत्र उत्तर प्रदेश विधानमंडल और राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा.
बताते चलें कि कुल मिलाकर, शीतकालीन सत्र की शुरुआत राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और अहम मुद्दों पर सरकार के रुख के साथ हुई. सीएम योगी ने जहां कानून-व्यवस्था और अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, वहीं विधानसभा में विकास से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement