जिस हिमानी नरवाल की सूटकेस में मिली थी लाश, कांग्रेस ने उसे बना दिया प्रदेश सचिव, BJP ने कहा- ये भद्दा मजाक
कांग्रेस ने हरियाणा युवा कांग्रेस की नई प्रदेश और जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया है, कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में एक बड़ी गलती हुई है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश भर में उसकी किरकरी हो रही है. दरअसल, इस लिस्ट में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का भी नाम है. जिसकी 3 महीने पहले मार्च में हत्या हो चुकी है. इस लिस्ट के सामने आने के बाद हरियाणा की भाजपा सरकार ने इसे भद्दा मजाक बताया है.
Follow Us:
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा प्रदेश में युवा कांग्रेस की नई प्रदेश और जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया है. इस नए बदलाव की लिस्ट भी पार्टी की तरफ से जारी की गई है, लेकिन एक गलती की वजह से कांग्रेस की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. इसके पीछे की वजह है कि रोहतक से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का नाम लिस्ट में आना. दरअसल, हिमानी अब इस दुनिया में नहीं है. इसी साल मार्च महीने में उनकी हत्या हो चुकी है.
हिमानी ने संगठन चुनाव के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन
बता दें कि हिमानी की जब मौत हुई उस दौरान संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. यह प्रकिया ऑनलाइन हुई थी. इस चुनाव के लिए उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. वह कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता थीं. उन्हें ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया के जरिए चुना गया था. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद लिस्ट करीब 3 महीने बाद सामने आई है, लेकिन सवाल उठता है कि हिमानी की हत्या की खबर पूरे हरियाणा में चर्चाओं में रही. तो क्या हाईकमान को यह भी याद नहीं कि लिस्ट से उनका नाम हटा दिया जाए.
यह भद्दा मजाक है, शर्मनाक कांग्रेस - भाजपा
कांग्रेस हाईकमान द्वारा हुई इतनी बड़ी गलती की वजह से पूरे प्रदेश भर में मजाक उड़ रहा है. हरियाणा सरकार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे भद्दा मजाक बताया है. भाजपा ने अपने X हैंडल पर लिखा है कि 'कांग्रेस की नीति और संवेदनहीन हो चुका है. कांग्रेस को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की स्थिति की कोई जानकारी नहीं है. पहले स्वर्गवासी रघबीर सैनी को बैठक में बुलाया और अब मृतक हिमानी नरवाल को प्रदेश सचिव बनाकर भद्दा मजाक बनाया है. शर्मनाक कांग्रेस.'
कौन थी हिमानी नरवाल?
बता दें कि हिमानी नरवाल रोहतक से कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी. वह हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़े यात्रा में भी शामिल रहीं थीं. उस दौरान उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. वह काफी दिनों से पार्टी में सक्रिय थी.
1 मार्च 2025 को हुआ था मर्डर
1 मार्च 2025 को हिमानी नरवाल का शव रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में मिला था. उनके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी. इस हत्याकांड की जांच के लिए सरकार ने SIT टीम गठित की थी, जिसके बाद झज्जर जिला के खैरपुर गांव के सचिन उर्फ ढिल्लू को गिरफ्तार किया था.
आरोपी से फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती
यह भी पढ़ें
पुलिस जांच पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि सचिन की दोस्ती हिमानी नरवाल की साथ फेसबुक के जरिए हुई थी. वह अक्सर उसके घर आता जाता रहता था. 27 फरवरी की रात को हिमानी ने सचिन को कॉल कर अपने घर बुलाया था. उस रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. उसके अगले दिन सचिन ने मोबाइल फोन के चार्जर से हिमानी की हत्या कर दी थी. घर में रखे सूटकेस में लाश को रखकर नजदीकी बस स्टैंड पर फेंक दिया था. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी फिलहाल जेल में है. कोर्ट में उसके खिलाफ 250 सौ पेज की चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें