धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जताई चिंता

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य में धार्मिक जुलूसों में हथियार लेकर प्रदर्शन करने का चलन बढ़ा है. इस तरह के मामलों के सबूत के साथ वे पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव से मुलाकात और शिकायत करेंगे.

Author
23 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:36 AM )
धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जताई चिंता

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राज्य में निकलने वाले धार्मिक जुलूसों में हथियारों के प्रदर्शन की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई है, साथ ही सबूतों के साथ मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक से शिकायत करने की बात कही है.

धार्मिक जुलूसों में युवक पर हुआ हमला

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे. यहां एक व्यक्ति की हमले के चलते मौत हो गई है. हमला धार्मिक जुलूस के दौरान किए जाने की बात कही जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि एक धार्मिक जुलूस निकल रहा था, उसी दौरान ललितपुर से अपनी मौसी के यहां आए एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला बोल दिया, ये लोग धार्मिक जुलूस में शामिल थे. इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

धार्मिक जुलूसों में बढ़ा हथियारों का प्रदर्शन

सिंह ने कहा कि राज्य में धार्मिक जुलूसों में हथियार लेकर प्रदर्शन करने का चलन बढ़ा है. इस तरह के मामलों के सबूत के साथ वे पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव से मुलाकात और शिकायत करेंगे. 

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं एसीपी राकेश सिंह बघेल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा. घायल की मौत अस्पताल में हुई है. जुलूस से हत्या का कोई संबंध नहीं है. फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जुलूस से लौटकर ललितपुर से मौसी के घर आए युवक की हत्या हुई थी. 

जीतू पटवारी ने उठाए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने चाचौड़ा से भाजपा विधायक द्वारा अपने क्षेत्र की स्थिति को लेकर जताई गई चिंता का समर्थन करते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि भाजपा की किसी महिला नेता ने सवाल उठाया है. भाजपा के नेताओं के बीच विवाद हो रहा है. जनप्रतिनिधियों का अपमान सरकार कर रही है. 

यह भी पढ़ें

ग्वालियर के उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाए जाने के मामले पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम इस मामले पर राजनीति नहीं कर रहे हैं. सरकार को संवेदनशीलता रखनी चाहिए, सामाजिक घृणा फैलाने का काम भाजपा कर रही है. सवाल है कि जहां पर न्याय का मंदिर है, वहां मूर्ति नहीं लगेगी तो कहां लगेगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें