30 मिनट तक विमान में फंसे रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, रायपुर में लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान में आई गड़बड़ी
देश में विमान गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है. जहां छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान में अचानक से अफरा-तफरी मच गई. जब दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद दरवाजा नहीं खुला. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मिनल चौबे सहित अन्य यात्री फंसे रहें. यह तकनीकी खराबी फ्लाइट नंबर 6E 6312 में लैंडिंग के दौरान आई थी. फिलहाल सभी यात्रियों को 30 मिनट बाद सुरक्षित उतार लिया गया है.

12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद हर रोज देश के किसी न किसी कोने से विमान से जुड़ी गड़बड़ी और घटनाएं सामने आ रही हैं. देश को हिला देने वाले अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 यात्रियों की मौत हो चुकी है. एकमात्र शख्स विश्वास कुमार जिंदा बचे हैं. वहीं 2 दिन पहले उत्तराखंड में भी हुए प्लेन क्रैश में 5 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. पिछले एक हफ्ते के अंदर दर्जन भर से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया है. इस बीच मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कई यात्री करीब 30 मिनट से ज्यादा समय तक फंसे रहें.
इंडिगो विमान में आई गड़बड़ी 30 मिनट तक फंसे रहे पूर्व सीएम
बता दें कि देश में विमान गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है. जहां छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान में अचानक से अफरा-तफरी मच गई. जब दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद दरवाजा नहीं खुला. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चतुरी नंद और रायपुर की मेयर मिनल चौबे सहित अन्य यात्री फंसे रहें. यह तकनीकी खराबी फ्लाइट नंबर 6E 6312 में लैंडिंग के दौरान आई.
सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए
यह घटना रायपुर के वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद हुई है. इस दौरान चालक दल ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो मेन दरवाजा नहीं खुला. विमान की केबिन स्क्रीन जो सिस्टम से जुड़ी हुई थी. उसमें किसी भी तरह का कोई संकेत नहीं दिख रहा था, जिसकी वजह से गेट को खोलना असंभव हो गया. विमान में मौजूद यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. थोड़ी देर के लिए आपातकालीन प्रक्रिया भी अपनानी पड़ी. इस घटना की पुष्टि खुद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की है. कड़ी मशक्कत के करीब आधे घंटे बाद दरवाजा खुला उसके बाद सभी यात्रियों के अंदर जान आई. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.