पहले चोटी-बाल काटे, फिर नाक रगड़वाई... इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट और बदसलूकी का वीडियो वायरल, FIR दर्ज
उत्तर-प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां दादरपुर गांव में कुछ लोगों ने कथावाचक के साथ बदसलूकी की और उनका सिर मुंडवाया. उसके बाद लात-घूंसों, जूतों और चप्पलों से मारते हुए परीक्षित बनी महिला के पैर में नाक रगड़वाई. यह कथावाचक यादव जाति से थे, जो विवाद की मुख्य वजह रही.
Follow Us:
यूपी के इटावा जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कथावाचकों के साथ मारपीट, अभद्रता और जबरन बाल काटने की शर्मनाक घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह पूरी घटना थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर की है, जहां 21 जून को एक भागवत कथा का आयोजन किया गया था, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ब्राह्मण बता कर इस कथा का आयोजन किया गया है. जबकि कथावाचक यादव जाति से हैं. इस विवाद ने जैसे ही तूल पकड़ा कथावाचकों के साथ मारपीट शुरू हो गई. उनके चोटी और बाल भी काट दिए गए और नाक रगड़वाकर उनसे माफी मंगवाई गई.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि कथावाचक मुकुट मणि सिंह जो मूल रूप से इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र के जवाहरपुरा राजा का बाग के निवासी हैं. वह अपने सहयोगी संत सिंह यादव व श्याम कठेरिया के साथ मिलकर भागवत पाठ कराते हैं. इस बीच दादरपुर गांव निवासी पप्पू बाबा ने 21 से 27 जून तक भागवत कथा आयोजित कराई थी. जहां पहले दिन रात को भोजन करते समय पप्पू बाबा ने उनसे जाति पूछी, तो मुकुट मणि ने बताया कि वह यादव बिरादरी से हैं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दलित होने का आरोप लगाते हुए कथावाचक को अपमानित करना शुरू कर दिया. उसके बाद उनके साथ बदसलूकी की.
यूपी के इटावा में कथावाचक मुकुटमणि यादव के साथ जो हुआ, वो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है।
सिर्फ जाति पूछकर सिर मुंडवाना, मारपीट और अपमान—क्या यही है हमारी सभ्यता❓
जातिवाद के नाम पर ऐसी बर्बरता अब और बर्दाश्त नहीं! दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। #Etawah #CasteViolence… pic.twitter.com/qAGC1RqVBt
— Nunu (@Dreams_realites) June 23, 2025
पीड़िता ने दिया बयान
पीड़िता ने बताया कि पप्पू बाबा, अतुल, डीलर, मनीष और करीब 50 अन्य लोगों ने मिलकर उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनके साथी का भी सिर मुंडवाया. उन्हें लात-घूंसों, जूतों और चप्पलों से मारा उसके बाद परीक्षित बनी महिला के पैर में जबरन नाक रगड़वाई गई. इसके अलावा गांव की भीड़ के सामने बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के जूतों पर सिर रखकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया. वहीं वायरल वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि क्षेत्रवासी एक महिला के पैर छूने का दबाव बनाते दिख रहे हैं.
Held captive, tortured, head tonsured & sprinkled with "Brahmin" urine to purify: Sant Singh Yadav, a Kathavachak narrated his ordeal of being humiliated, abused and assaulted at a religious event in Etawah district of UP. pic.twitter.com/UI6D7EVJwW
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 23, 2025
4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित कथावाचकों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इनमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों आशीष (21 वर्ष), उत्तम (19 वर्ष), प्रथम उर्फ मनु (24 वर्ष) और निक्की (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. निक्की पर कथावाचकों के बाल जबरन काटने का आरोप है. सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मामले पर इटावा के SSP एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें