Advertisement

दिल्ली एनसीआर में कोहरे की वजह से जीरो हुई विजिबिलिटी, घंटो लेट चल रही है ट्रेन, ये रही लिस्ट

Delhi Weather: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, इन्दौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, शकूरबस्ती, बल्लभगढ़ ईएमयू, चैन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है।

03 Jan, 2025
( Updated: 03 Jan, 2025
12:06 PM )
दिल्ली एनसीआर में कोहरे की वजह से जीरो हुई विजिबिलिटी, घंटो लेट चल रही है ट्रेन, ये रही लिस्ट
Google

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। इसका असर ट्रेन सेवा पर हुआ है। करीब 24 से ज्यादा ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, इन्दौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, शकूरबस्ती, बल्लभगढ़ ईएमयू, चैन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

इतने दिनों तक छाए रहेंगे काले बादल

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक दिन के विराम के बाद डेटा अपडेट फिर से शुरू किया, जिसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में है। अधिकतम तापमान17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पारा में आई भारी गिरावट 

सफदरजंग मौसम केंद्र ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो पिछले दिन के 15 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ऊपर था, लेकिन अभी भी सामान्य से तीन डिग्री कम था। आईएमडी के अनुसार, "सर्द दिन" की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे कम हो। पालम, नजफगढ़, पूसा और नरेला मौसम केंद्रों ने "सर्द दिन" की स्थिति का अनुमान लगाया है। हालांकि, राहत की संभावना है क्योंकि आईएमडी ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आने वाले दिनों में तापमान में मामूली वृद्धि की भविष्यवाणी की है। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने और शनिवार तक 18 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement