कैंसर की नकली दवाओं पर दिल्ली सरकार सख्त, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश, कहा - किसी को बख्शा नहीं जाएगा
दिल्ली की भाजपा सरकार ने प्रदेश में कैंसर की नकली दवाओं की सप्लाई और उन्हें मरीजों को बांटने पर लगातार आ रही शिकायतों के बाद बड़ा कदम उठाया है.
Follow Us:
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने प्रदेश में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही नकली दवाओं पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. राजधानी दिल्ली में लगातार आ रही शिकायतों के बाद सरकार बड़े एक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह ने अलग-अलग जगहों से कुल 160 सैंपल इकट्ठा कर लैब में जांच के लिए भेजे हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
दिल्ली में कैंसर की नकली दवाओं पर सरकार का बड़ा एक्शन
दिल्ली की भाजपा सरकार ने प्रदेश में कैंसर की नकली दवाओं की सप्लाई और उन्हें मरीजों को बांटने पर लगातार आ रही शिकायतों के बाद बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह ने कहा है कि 'सरकार ने रैंडम सैंपलिंग के तहत 160 दवाओं को चुना है. इन सैंपलों को जांच के लिए फार्मास्युटिकल लैब में भेजा गया है, जहां उनकी प्रमाणिकता का परीक्षण किया जाएगा. हम तीन से चार दिनों के भीतर रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यदि किसी भी दवा में डुप्लीकेसी या गुणवत्ता में कमी पाई गई, तो संबंधित लोगों और कंपनियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
'कैंसर जैसी बीमारी की दवाइयां खरीदते वक्त सतर्कता बरतें'
स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से एक और खास अपील की है उन्होंने कहा है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की दवाइयां खरीदते समय सतर्कता बरतें और केवल अधिकृत मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां खरीदें. अगर कहीं से भी आपको संदिग्ध या नकली दवाई की सूचना मिलती है, तो स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना तुरंत दे. ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके. इस मामले में पकड़े गए लोगों को हम कड़ी सजा दिलवाएंगे.
दिल्ली मेडिकल काउंसिल भंग होने पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
बता दें कि दिल्ली के LG द्वारा दिल्ली मेडिकल काउंसिल यानी DMC को भंग किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 'सरकार ने DMC को भंग कर उसके सभी अधिकार अब स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय यानी (DHS) को सौंप दिए हैं, जो अब दिल्ली में डॉक्टरों के पंजीकरण से लेकर उनके दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जिम्मेदारी संभालेगा.'
DHS की देखरेख में होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज सिंह ने बताया कि 'किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. हमने DMC को समाप्त कर DHS को रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया है. DMC में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जाएगी और यदि वित्तीय गड़बड़ियों या अनियमितताओं के सबूत मिलते हैं, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस बदलाव से आम जनता को कोई असुविधा नहीं होगी
यह भी पढ़ें
उन्होंने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया और कहा कि डॉक्टरों और आम जनता को इस बदलाव से कोई असुविधा नहीं होगी. हम यह सुरक्षित करेंगे कि सभी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद तरीके से पूरी हो जाए. ताकि लोगों को आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें