Advertisement

दिल्ली: क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, गोगी गैंग के 'पंछी' को गोवा से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

05 Jul, 2025
( Updated: 05 Jul, 2025
03:47 PM )
दिल्ली: क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, गोगी गैंग के 'पंछी' को गोवा से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात जितेंद्र गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य मोहित उर्फ 'पंछी' को गोवा से गिरफ्तार किया है. मोहित हरियाणा के सोनीपत के पंछी जाटान गांव का रहने वाला है. 2016 में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने में शामिल था.

गोगी गैंग का 'पंछी' को गोवा से गिरफ्तार

उसे 2018 में मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया था. फरवरी 2025 में उसे बहन की शादी के लिए चार दिन की अंतरिम जमानत मिली थी. जिसका फायदा उठाकर वो फरार हो गया. 

यह भी पढ़ें

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मोहित को गोवा से पकड़ा 

क्राइम ब्रांच की आरके पुरम टीम, इंस्पेक्टर रामपाल और एसीपी उमेश बर्थवाल की अगुआई में गुप्त सूचना के आधार पर मोहित को पकड़ने के लिए गोवा में ऑपरेशन चलाया.

मकोका मामले में जमानत तोड़कर फरार था मोहित

सूचना मिली थी कि मोहित बार-बार ठिकाने बदल रहा था और गोवा में छिपा हुआ था. वह अपनी पहचान छिपाने के लिए छिपने की जगह से दूर जाकर कॉल लगाता था और जघन्य अपराध की योजना बना रहा था. पुलिस ने सावधानीपूर्वक जांच की और 4 जुलाई को उत्तरी गोवा के शहीद सर्कल के पास छापेमारी कर मोहित को धर दबोचा. पूछताछ में मोहित ने अपनी पहचान स्वीकारी और बताया कि वह मकोका मामले में जमानत तोड़कर फरार था.

जितेंद्र गोगी को भगाना की फ़िराक़ में था मोहित

वह गोगी गैंग का कट्टर सदस्य है और 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट टीम पर हमले में शामिल था, जिसका मकसद गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी को भगाना था. इस हमले का मामला बहादुरगढ़ के सदर थाने में दर्ज है. मोहित गैंग के कई अन्य आपराधिक मामलों में भी संलिप्त रहा है. फरार होने के बाद वो मुंबई, गोवा और कर्नाटक में छिपता रहा.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें