Advertisement

'दादा सिर्फ बोलते हैं...', CM फडणवीस ने अजित पवार पर कसा तंज, कहा- 15 जनवरी के बाद शांत हो जाएंगे

पुणे निकाय चुनाव प्रचार के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोस्ताना मुकाबले की सहमति के बावजूद वह बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं, जबकि उनका काम खुद बोलता है.

Devendra Fadnavis (File Photo)

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने वाले पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों से पहले सियासी माहौल गरमाया हुआ है. चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. रविवार को पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में प्रचार के दौरान सीएम फडणवीस ने बीजेपी की आलोचना करने को लेकर अजित पवार पर सीधा निशाना साधा.

सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि बीजेपी और एनसीपी ने काफी पहले तय कर लिया था कि दोनों दल इन नगर निगम चुनावों में गठबंधन के तौर पर नहीं उतरेंगे. उन्होंने बताया कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में दोनों पार्टियां मजबूत हैं, इसलिए अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया. इसके बावजूद यह सहमति बनी थी कि मुकाबला दोस्ताना रहेगा और एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी से बचा जाएगा.

अजित दादा सिर्फ बोलते हैं: देवेंद्र फडणवीस 

सीएम फडणवीस ने अजित पवार की आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अजित दादा बोलते हैं, लेकिन मेरा काम बोलता है. हमने तय किया था कि अगर आमने-सामने चुनाव लड़ेंगे भी, तो व्यक्तिगत या पार्टी पर हमला नहीं करेंगे. मैंने अब तक उस नियम का पालन किया है, लेकिन उनका संयम थोड़ा डगमगा गया है. सीएम ने भरोसा जताया कि मतदान के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी और उसके बाद अजित पवार ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं रहेंगे. दरअसल, सत्ताधारी महायुति का हिस्सा होने के बावजूद अजित पवार की एनसीपी इन दोनों नगर निकायों में बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है. खास बात यह है कि अजित पवार ने इन चुनावों में अपने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के साथ गठबंधन किया है. इस वजह से राजनीतिक समीकरण और ज्यादा दिलचस्प हो गए हैं.

अजित पवार और सुप्रिया सुले के साथ आने किसे मिलेगा?

इसी बातचीत के दौरान देवेंद्र फडणवीस से यह भी पूछा गया कि उन्हें बिछड़े भाइयों को एक साथ लाने वाला विशेषज्ञ कहा जा रहा है. इस सवाल का संबंध एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच बने समीकरण से था. इस पर फडणवीस ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर राज ठाकरे उन्हें इसका श्रेय दे रहे हैं, तो वह इसके लिए धन्यवाद देते हैं. जब सवाल उठा कि क्या पुणे में बीजेपी के खिलाफ अजित पवार और उनकी चचेरी बहन, एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के साथ आने का श्रेय भी उन्हें मिलेगा, तो फडणवीस ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भाई-बहन सच में एक साथ आए हैं या नहीं और अगर आए भी हैं, तो इसका श्रेय उन्हें देंगे या नहीं. अजित पवार की ओर से मेट्रो और शहरी परिवहन में मुफ्त यात्रा जैसे चुनावी वादों पर भी फडणवीस ने तंज कसा. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि वह भी पुणे में महिलाओं के लिए मुफ्त हवाई यात्रा की घोषणा करने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि घोषणाएं करने में आखिर क्या लगता है.

बता दें कि महाराष्ट्र के राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के चुनाव सिर्फ स्थानीय निकाय तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये राज्य की राजनीति की दिशा भी तय कर सकते हैं. ऐसे में नेताओं के बयान और तंज चुनावी माहौल को और अधिक रोचक बना रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →