Advertisement

CM योगी ने की पंचायती राज विभाग की समीक्षा, कहा- आत्मनिर्भर ग्राम पंचायतों से ही आत्मनिर्भर बनेगा UP

मीटिंग में CM योगी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, कार्यों में और भी तेजी लाकर उन्हें तय समय पर पूरा किया जाए.

Author
03 Jan 2026
( Updated: 03 Jan 2026
01:37 PM )
CM योगी ने की पंचायती राज विभाग की समीक्षा, कहा- आत्मनिर्भर ग्राम पंचायतों से ही आत्मनिर्भर बनेगा UP

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को उत्सव भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. CM योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर तभी बन सकता है जब हमारी ग्राम पंचायतें भी आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने साफ किया कि ग्राम पंचायतों की इनकम को बढ़ाने के लिये प्लानिंग के तहत काम करना होगा. 

पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश देने के साथ-साथ विभाग के काम को भी सराहा. मीटिंग में अधिकारियों ने बताया, मौजूदा समय में UP में शौचालय निर्माण का 9.67 लाख का लक्ष्य दिया गया था, अब तक 4.79 लाख शौचालय निर्मित हो चुके हैं. इसी के साथ UP पूरे देश में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में पहले स्थान पर है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में देश में निर्मित कुल 17.26 लाख शौचालयों में से 28 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश में निर्मित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि 282 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के निर्माण का लक्ष्य दिया गया था. 103 का निर्माण पूर्ण हो चुका है.  इन इकाइयों से 304 विकास खंड और नगरीय MRF से 515 विकास खंड आच्छादित हैं. वहीं, 132 इकाइयां निर्माणाधीन हैं. इस पर CM योगी ने सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

राजस्व वसूली पर अधिकारियों के कार्यों को सराहा

पिछले वित्तीय वर्ष में जिला पंचायतों ने 334.10 करोड़ की राजस्व वसूली की थी. जो लक्ष्य की 81.23 प्रतिशत थी. वहीं, वर्तमान वित्तीय वर्ष में नवंबर महीने तक 271.48 करोड़ के राजस्व की वसूली हुई है जो लक्ष्य की 140.89 प्रतिशत है. इस उपलब्धि पर CM योगी ने विभागीय अधिकारियों की सराहना की. राजस्व वसूली के कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश भी दिए. 

मीटिंग में CM योगी ने साफ किया कि उत्सव भवन का इस्तेमाल प्राथमिकता के आधार पर मांगलिक कार्यक्रम के लिए किया जाए.  अन्य दिनों में उत्सव भवन का उपयोग योग/वेलनेस के लिए किया जाए. CM योगी ने निर्देश दिये कि सहालग के दौरान कई मांगलिक कार्यक्रम होने पर समय तय कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्सव भवन का लाभ दें. ब्लॉक स्तर पर भी योजना का विस्तार किया जाए. 

इसके अलावा मातृभूमि योजना को भी ज्यादा से ज्यादा उत्तर प्रदेश के प्रवासियों से जोड़ने के निर्देश दिए. CM योगी ने कहा, योजना के तहत अपना सहयोग देने वाले प्रवासियों के पूर्वजों के नाम पर परियोजना का नाम रखा जाए. साथ ही उन्हें प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किए जाए ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा लें. 

सीवर और ग्रे वाटर के ट्रीटमेंट प्लानिंग के निर्देश 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ग्राम पंचायतों में देश में विकसित और सफल पद्धति के माध्यम से सीवर और ड्रेनेज के पानी को शुद्ध किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल खेती के साथ बागवानी के लिए किया जाए. प्रदेश में 160 एफएसटीपी के निर्माण का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किए जाए. उन्होंने अधिकारियों से इस ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये. 

CM योगी ने निर्देश दिये कि प्रदेश में 11,350 डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूरे किए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि डिजिटल लाइब्रेरी में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर, फर्नीचर की क्वालिटी उत्कृष्ट हो और बुक्स स्थानीय छात्र छात्राओं की जरूरतों के अनुरूप हों, जिस पर खास ध्यान दिया जाए. 

‘हर ग्राम पंचायत में बनाया जाए इंटीग्रेटेड कैंपस’

योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि हर ग्राम पंचायत में यथासंभव इंटीग्रेटेड कैंपस बनाया जाए, जहां विद्यालय, उत्सव भवन, खेल के मैदान, ओपन जिम, पार्क, मॉडल शॉप आदि की व्यवस्था हो. CM योगी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कैंपस के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए. इनका निर्माण ऐसे स्थान पर हो, जहां पर हर किसी की पहुंच आसान हो.

खुली चौपाल व्यवस्था और रोजगार के निर्देश 

CM योगी ने यह भी कहा, हर ग्राम पंचायत में खुली चौपाल व्यवस्था की जाए. इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाए. साथ ही लाभार्थियों का सत्यापन और नए लाभार्थियों का चयन किया जाए. उन्होंने ग्राम सचिवालय और अन्य स्थानों पर 15 से 16 लोगों को सरकार से रोजगार दिया गया है. 

यह भी पढ़ें

सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सभी को माध्यम बनाया जाए. CM ने निर्देश दिए कि पंचायती राज विभाग के सभी अधिकारियों को साल में एक बार लखनऊ में भौतिक रूप से विकास कार्यों की समीक्षा की जाए. इसके अलावा हर महीने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए विकास कार्यों की समीक्षा की जाए. CM योगी कहा कि पंचायती राज विभाग एक-एक कार्यों की मॉनिटरिंग का एक मजबूत सिस्टम बनाएं ताकि समय से योजनाएं पूरी हो सकें. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें