CM योगी PAC के स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल, मुख्यमंत्री के हाथों ‘प्रतिभा’ को मिला सम्मान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सम्मानित अधिकारियों, जवानों, खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि पीएसी का अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ है और आने वाले समय में भी पीएसी इसी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश और देश की सेवा करती रहेगी.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपी पीएसी के संस्थापना दिवस समारोह-2025 के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पीएसी वाहिनियों, अधिकारियों, जवानों, खिलाड़ियों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ के संभावित दौरे को लेकर बसंत कुंज योजना का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, प्रशिक्षण और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पीएसी के अधिकारियों और जवानों को पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने कहा कि पीएसी ने प्रदेश में शांति, सुरक्षा और आपदा राहत कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और उनके समर्पण से आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित PAC स्थापना दिवस समारोह 2025 के परेड की ली सलामी.#PAC #Lucknow #CMYOGI pic.twitter.com/UmZQdRSsN0
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 17, 2025
इन वाहिनियों और अधिकारियों को किया गया सम्मानित
- उत्तम वाहिनी का पुरस्कार 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ को दिया गया। यह पुरस्कार सेनानायक प्राची सिंह ने ग्रहण किया.
- अतिउत्तम वाहिनी का सम्मान 39वीं वाहिनी पीएसी, मीरजापुर को मिला, जिसे सेनानायक नेपाल सिंह ने प्राप्त किया.
- सर्वोत्तम वाहिनी का पुरस्कार 47वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद को प्रदान किया गया। सेनानायक चारू निगम ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.
- अति उत्तम प्लाटून ड्रिल का पुरस्कार 36वीं वाहिनी पीएसी को दिया गया, जिसे अनिल कुमार पांडेय ने प्राप्त किया.
- सर्वोत्तम प्लाटून ड्रिल का सम्मान 37वीं वाहिनी पीएसी को मिला, जिसे सेनानायक बजरंग बली ने ग्रहण किया.
- अति उत्तम डिमॉन्स्ट्रेशन का पुरस्कार 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी को दिया गया. यह पुरस्कार सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने लिया.--
- सर्वोत्तम डिमॉन्स्ट्रेशन ट्रॉफी 41वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद को प्रदान की गई, जिसे सेनानायक दिनेश यादव ने प्राप्त किया.
- श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल का पुरस्कार 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी को दिया गया। यह सम्मान भी डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने ग्रहण किया.
- श्रेष्ठ कार्य के लिए 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी के दलनायक सुधीर कुमार सिंह को सम्मानित किया गया.
- सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए 23वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद के मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह राणा, आरक्षी आकिल अंसारी और आरक्षी कृष्ण कुमार को संयुक्त रूप से नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.
खेल के क्षेत्र में भी मिला सम्मान
सर्वोत्तम खिलाड़ी का पुरस्कार 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली के मुख्य आरक्षी किशन कुमार मिश्र को दिया गया. उन्होंने अखिल भारतीय भारोत्तोलन क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे. समारोह के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सम्मानित अधिकारियों और जवानों को बधाई देते हुए कहा कि उनका परिश्रम और अनुशासन प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा.
पुलिस मॉडर्न स्कूलों को मिला सम्मान
पुलिस मॉडर्न स्कूल (पीएमएस) की बेस्ट परफॉर्मेंस ट्रॉफी (मिडिल सेकेंड्री वर्ग) पुलिस मॉडर्न स्कूल, बहराइच को प्रदान की गई. यह पुरस्कार विद्यालय की प्रिंसिपल निशा सिंह ने प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि 31 विद्यालयों के बीच यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई थी. सीनियर सेकेंड्री वर्ग में बेस्ट परफॉर्मेंस ट्रॉफी पुलिस मॉडर्न स्कूल डॉ. भीमराव आंबेडकर एकेडमी, मुरादाबाद को मिली. विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. सीमा सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्राओं साक्षी सेमल और शुभ्रा सक्सेना को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दोनों छात्राओं ने वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, आदर्श तिवारी को वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने जीता दिल
35वीं वाहिनी पीएसी परिसर, महानगर में आयोजित समारोह में पीएसी के जवान-खिलाड़ियों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शनों से सभी का मन मोह लिया. खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अनुशासन, खेल भावना और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत 44 खिलाड़ियों की टीम द्वारा मलखंभ के शानदार प्रदर्शन से हुई. खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया. इसके बाद जिम्नास्टिक टीम के करतबों ने दर्शकों की तालियों से जवानों का उत्साह बढ़ाया. योग टीम ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर ‘स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया, जबकि पीटी डिस्प्ले टीम ने यह दर्शाया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. कार्यक्रम के समापन पर बैंड प्रदर्शन के जरिए राष्ट्रभक्ति सहित विभिन्न धुनें बजाई गईं, जिससे पूरे परिसर में देशप्रेम की भावना का संचार हुआ.
CM योगी ने की PAC के बैंड की सराहना
इस दौरान सीएम योगी ने सभी जवानों की प्रस्तुति देखी और अपने संबोधन में सभी की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की. सीएम ने कहा कि यूपी पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर, पीएसी बल की पहचान मलखंभ, जिम्नास्टिक, वेपन्स ड्रिल, पीटी डिस्प्ले, बैंड प्रदर्शन को देखा. पीएसी जवानों द्वारा वंदे मातरम का धुन प्रस्तुत किया गया. वंदे मातरम ने आजादी के लिए उस समय नौजवानों को जोश प्रदान किया था. इस गीत ने तत्कालीन युवा पीढ़ी को मंत्र के रूप में नई प्रेरणा प्रदान की थी. उसके 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सार्वजनिक स्थलों पर पीएसी के बैंड ने राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए जो अभिनव पहल प्रारंभ किया है, वह सराहनीय है.
PM मोदी के संभावित दौरे स्थल का लिया जायजा
कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बसंत कुंज योजना करीब 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित किए जा रहे इस भव्य स्थल का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. इन प्रतिमाओं का निर्माण स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाले कलाकारों द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि अधिकारियों के मुताबिक ने बताया कि स्थल पर एक विशाल संग्रहालय का भी निर्माण किया गया है, जिसमें कुल पांच गैलरियां बनाई गई हैं. इन गैलरियों में लाइव विजुअल्स, डिजिटल ऑडियो-वीडियो पैनल के माध्यम से इन महान नेताओं के जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं और विचारों को प्रदर्शित किया गया है. उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए लगभग डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही तीन हेलीपैड भी तैयार किए गए हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के नेतृत्व में कवि सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें