सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, लाडली बहनों को दीवाली के बाद बढ़कर मिलेंगे पैसे

लाडली बहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. यह राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

Author
05 Jul 2025
( Updated: 06 Dec 2025
08:03 AM )
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, लाडली बहनों को दीवाली के बाद बढ़कर मिलेंगे पैसे

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली मासिक सहायता राशि को दिवाली के बाद ₹1500 प्रति माह कर दिया जाएगा. वर्तमान में इस योजना के तहत महिलाओं को ₹1250 प्रति माह की सहायता दी जा रही है.

रक्षाबंधन पर मिलेंगे अतिरिक्त 250 रुपये

सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को सारई में महिला सशक्तिकरण और आदिवासी गौरव सम्मेलन को संबोधित करते हुए लाडली बहन योजना के तहत राशि में इजाफा करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि लाडली बहन योजना की लाभार्थियों को रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. जिससे इस विशेष त्यौहार को और भी हर्षोल्लास से मनाया जा सके. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने ₹27,147 करोड़ रुपये का विशेष बजट भी निर्धारित किया है. यह राशि महिला सशक्तिकरण, पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा जैसी योजनाओं में उपयोग की जाएगी.

लाडली बहना योजना क्या है?

लाडली बहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. यह राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

योजना में हुए मुख्य बदलाव

वर्तमान सहायता राशि: ₹1250 प्रति माह ,दिवाली के बाद: ₹1500 प्रति माह ,रक्षाबंधन पर अतिरिक्त राशि: ₹250, महिलाओं के लिए कुल बजट: ₹27,147 करोड़. यह कदम राज्य सरकार द्वारा महिला कल्याण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक और मजबूत प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें

CM मोहन यादव ने यह भी दावा किया कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगी.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें