सीएम फडणवीस ने कार्नेक ब्रिज का किया उद्घाटन, अब कहलाएगा 'सिंदूर ब्रिज',
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने बार-बार यह कहा है कि स्वतंत्रता के अमृतकाल में गुलामियों की निशानी को मिटाकर हमें अपनी निशानियों को तरजीह देनी है. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए ये निर्णय लिया गया है."
Follow Us:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई में 'सिंदूर ब्रिज' का उद्घाटन किया. यह ब्रिज पहले कार्नैक ब्रिज के नाम से जाना जाता था. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी मौजूद थे.
सीएम फडणवीस ने किया 'सिंदूर ब्रिज' का उद्घाटन
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'सिंदूर ब्रिज' के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, "आज बहुत खुशी की बात है कि मुंबई में ‘सिंदूर ब्रिज’ का उद्घाटन हो रहा है. हम सभी जानते हैं कि पुराना कार्नैक ब्रिज बहुत जर्जर हालत में था, इसलिए उसे तोड़ दिया गया था और उसकी जगह एक नया ब्रिज बनाया गया है."
कार्नैक ब्रिज का नाम अब सिंदूर ब्रिज हुआ
उन्होंने कहा, "कार्नैक ब्रिज का नाम सिंदूर ब्रिज इसलिए किया गया क्योंकि ये ब्रिटिश गवर्नर के नाम पर पड़ा था, जिन्होंने हिंदुस्तानियों पर बहुत अत्याचार किया था, खासकर सतारा के प्रताप सिंह राजे और नागपुर के उद्धव राजे को अलग-अलग षड्यंत्र में फंसाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं, कई लोगों को जान से मारने का काम उन्होंने किया, इसलिए हमने अत्याचारी गवर्नर का नाम बदलकर सिंदूर का नाम देने का निर्णय लिया. हम सभी जानते हैं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारतवासियों के मन में बसा हुआ है. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पहली बार अपनी ताकत को दिखाया और पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को खत्म करने का काम किया."
सीएम फडणवीस ने की PM मोदी की तारीफ
🔸Inauguration of the 'Sindoor' Flyover at the hands of CM Devendra Fadnavis.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 10, 2025
Legislative Assembly Speaker Adv Rahul Narwekar and Minister Mangal Prabhat Lodha were present.
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या हस्ते 'सिंदूर' उड्डाणपुलाचे लोकार्पण.
यावेळी विधानसभा अध्यक्ष ॲड.… pic.twitter.com/OoU4qoSPJJ
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने बार-बार यह कहा है कि स्वतंत्रता के अमृतकाल में गुलामियों की निशानी को मिटाकर हमें अपनी निशानियों को तरजीह देनी है. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए ये निर्णय लिया गया है."
🕚 11.06am | 10-7-2025📍Mumbai.
LIVE | Media Interaction#Mumbai #Maharashtra https://t.co/PJs4Ql9D53— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 10, 2025यह भी पढ़ें
बता दें कि यह पुल दक्षिण मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ता है. इस ब्रिज का नाम बंबई प्रांत के पूर्व गवर्नर जेम्स रिवेट कार्नैक के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने 1839 से 1841 तक इस पद पर कार्य किया था. अब इस पुल का नाम बदलकर (ऑपरेशन सिंदूर पर) 'सिंदूर ब्रिज' कर दिया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें