गुजरात में सिख समुदाय से मिले सीएम भगवंत मान, एकता और भाईचारे का दिया संदेश

मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में रहने वाले सिख भाइयों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले सिखों ने अपनी संस्कृति और धर्म को बहुत अच्छे तरीके से बचाकर रखा है. इसके लिए वे कमेटी और पूरे समुदाय का दिल से धन्यवाद करते हैं.

Author
29 Jan 2026
( Updated: 29 Jan 2026
05:31 PM )
गुजरात में सिख समुदाय से मिले सीएम भगवंत मान, एकता और भाईचारे का दिया संदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात दौरे पर हैं. गुरुवार सुबह उन्होंने अहमदाबाद के थलतेज इलाके में स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका. इस दौरान गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख इशू दान गढ़वी, गोपाल इटालिया, चैत्र बसवा सहित कई पदाधिकारी और स्थानीय सिख समुदाय के लोग उनके साथ मौजूद थे.

गुजरात दौरे पर सीएम भगवंत मान

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वहां की प्रबंधन कमेटी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कमेटी ने उन्हें बुलाकर नतमस्तक होने और गुरु से आशीर्वाद लेने का मौका दिया, जिसके लिए वे बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने देश की सेवा के लिए अरदास की और प्रार्थना की कि पूरी दुनिया में शांति बनी रहे और सभी लोग सफल हों.

अहमदाबाद के गुरुद्वारे में टेका माथा

मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में रहने वाले सिख भाइयों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले सिखों ने अपनी संस्कृति और धर्म को बहुत अच्छे तरीके से बचाकर रखा है. इसके लिए वे कमेटी और पूरे समुदाय का दिल से धन्यवाद करते हैं. उन्होंने सभी से अपील की कि लोग एकता से रहें और आपसी भाईचारे को बनाए रखें.

यह दौरा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं को गुजरात में हाइलाइट करने के उद्देश्य से जुड़ा माना जा रहा है. मुख्यमंत्री का गुजरात दौरा राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तर पर महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री की इस यात्रा से स्थानीय सिखों में उत्साह

यह भी पढ़ें

सिख समुदाय के लिए गुरुद्वारा दर्शन एक आध्यात्मिक महत्व रखता है और मुख्यमंत्री की इस यात्रा से स्थानीय सिखों में उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण माहौल रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एकता, शांति और सेवा के महत्व पर जोर दिया, जो उनकी राजनीतिक और व्यक्तिगत सोच को दर्शाता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें