चित्तौड़गढ़: मन्नत पूरी होने पर शख्स ने मंदिर में चढ़ाई चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन, छप्पन भोग भी लगाए

इस श्रद्धा की भावना से भरे अनोखे तोहफे की हर जगह चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी देखा जा रहा है.

Author
07 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:10 AM )
चित्तौड़गढ़: मन्नत पूरी होने पर शख्स ने मंदिर में चढ़ाई चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन, छप्पन भोग भी लगाए

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से श्रद्धा और आस्था से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी की मन्नत पूरी हुई तो उसने मंदिर में चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन चढ़ाई है. इस कारोबारी ने चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन के साथ सांवरिया सेठ को छप्पन भोग अर्पित किए.

मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन

जारोली परिवार की चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला क्षेत्र में अच्छी खासी पहचान है. परिवार के अनुसार, बेटे कुशल कुमार और सुशील कुमार ने एक नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसमें अड़चनें आ रही थीं. इसके चलते लगातार असफलता मिल रही थी. ऐसे ही कठिन समय में उन्होंने चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ के दरबार में मन्नत मांगी कि अगर उनका काम बन गया तो वो ठाकुरजी को विशेष भोग अर्पित करेंगे और चांदी की प्रतीकात्मक पेट्रोल पंप मशीन भेंट करेंगे.

कुछ ही समय बाद उनकी मन्नत पूरी हुई. उन्हें पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस मिल गया, जिसके बाद बड़ीसादड़ी क्षेत्र में उनके फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ हुआ. इसी कड़ी में आभार स्वरूप शनिवार को डीजे की धुन पर झूमते श्रद्धालुओं के साथ नगर भ्रमण करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

मन्नत पूरी होने पर नाचते-गाते पहुंचे सांवलिया सेठ मंदिर

शोभायात्रा आवरी माता रोड स्थित होटल से शुरू हुई, जहां से छप्पन भोग और चांदी की पेट्रोल पंप मशीन की प्रतिमा लेकर श्रद्धालु नाचते-गाते सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर 'सांवलिया सेठ की जय" के जयकारों से गूंज उठा.

जारोली परिवार ने ठाकुरजी को चढ़ाया छप्पन भोग प्रसाद

यह भी पढ़ें

परिवार के लोग चांदी से बनी प्रतीकात्मक पेट्रोल पंप मशीन को सिर पर रखकर मंदिर के अंदर ले गए. उन्होंने सांवलिया सेठ के चरणों में मशीन को अर्पित किया. इस दौरान छप्पन भोग प्रसाद भी  गया. इस अवसर पर राज्य के सहकारिता और पर्यटन मंत्री गौतम दक भी मौजूद रहे.श्रद्धा की भावना से भरे अनोखे तोहफे की हर जगह चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी देखा जा रहा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें