Advertisement

नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली अहमद के बैरक से कैश बरामद, डिप्टी जेलर और हेड वार्डर हुए सस्पेंड

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के बैरक से 1100 रुपए की नगदी बरामद हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनी जेल की डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य कर्मियों की भूमिका की भी जांच पड़ताल की जा रही है.

19 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:33 AM )
नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली अहमद के बैरक से कैश बरामद, डिप्टी जेलर और हेड वार्डर हुए सस्पेंड

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के बैरक से नगदी बरामद हुई है. सूचना मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर के अंदर दो लोगों को सस्पेंड कर दिया गया. बता दें कि मंगलवार को जेल डीआईजी राजेश श्रीवास्तव की रूटीन चेकिंग के दौरान हाई सिक्योरिटी वाले बैरक की तलाशी ली गई. इस दौरान अली अहमद की बैरक से 1100 रुपए नगद बरामद हुए. यह कैश कहां से आया इसको लेकर जेल अधीक्षक रंगबहादुर ने बड़ा खुलासा किया है. 

कहां से आई 1100 रुपए की नगदी

नैनी जेल में बंद अली अहमद के बैरक से नगदी बरामद होने पर जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया 'एक मुलाकाती ने उन्हें 1100 दिए थे. ताकि वह जेल में रहकर कूपन खरीद सके. जेल व्यवस्था के मुताबिक किसी भी बंदी को कैश रखने की अनुमति नहीं होती है. वह केवल कूपन के जरिए कोई भी सामान खरीद सकते हैं. अली अहमद को जो पैसे मिले, उन्होंने उसे छिपा कर रख लिया. उसका कूपन नहीं करवाया. जब डीआईजी ने चेकिंग की तो यह पैसे बरामद हुए.' 

कैश बरामदगी मामले में 2 लोग निलंबित 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनी जेल की डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा इस मामले में अन्य कर्मियों की भूमिका की भी जांच पड़ताल की जा रही है. ताकि इससे पता लगाया जा सके कि यह मिलीभगत वाला मामला तो नहीं है.  

कई सालों से नैनी जेल में बंद है अली अहमद 

यह भी पढ़ें

बता दें कि माफिया अतीक अहमद का बेटा अली कई सालों से नैनी जेल में बंद है. उसने एक रंगदारी मामले में खुद ही सरेंडर किया था. इसके अलावा उसपर उमेश पाल हत्याकांड में भी साजिश रचने का आरोप है. हालांकि, जब से वह जेल में बंद है, उससे  कोई भी मिलने-जुलने आता नही है, लेकिन कभी-कभार उसके मामले से जुड़े वकील जरूर आते हैं. ऐसे में नगदी उसके पास कहां से आया यह जांच का विषय है. फिलहाल मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें