Blackbuck Poaching Case: बचेंगे या फंसेंगे सलमान...? अंतिम फैसले की आ गई तारीख
काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, अब सलमान की मुश्किलें बढ़ेंगी या नहीं इसका फैसला जल्द होने वाला है. एक्टर पर काला हिरण शिकार करने का आरोप है.
Follow Us:
साल 1998 के काले हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस संदीप शाह की कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से दायर लीव टू अपील और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को निचली अदालत द्नारा सुनाई गई 5 साल की सजा संबंधी ट्रांसफ़र पिटीशन पर विचार हुआ.
काला हिरण शिकार मामले में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट में 23 सितंबर को हुई सुनवाई में निचली अदालत से आई दोनों ट्रांसफ़र अपीलों को स्वीकार करते हुए उनपर आदेश जारी कर दिया. साथ ही अदालत ने निर्देश दिया कि अब इस मामले से जुड़े अधिवक्ताओं के नाम भी आधिकारिक रूप से डिस्पले किए जाएंगे. इस दौरान कोर्ट में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत, सरकारी वकील के साथ साथ बिश्नोई समाज के वकील महिपाल बिश्नोई भी मौजूद रहे.
इन दो याचिकाओं पर हुई सुनवाई
मंगलवार की सुनवाई में दो याचिकाओं पर सुनवाई हुई. पहली, सलमान खान की अपील, जिसमें उनकी पाँच साल की सज़ा को रद्द करने की माँग की गई है. उनके वकील का दावा है कि निचली अदालत का फ़ैसला तथ्यों पर आधारित नहीं है और सलमान को ग़लत तरीक़े से फँसाया गया है.
दूसरी, राजस्थान सरकार की ‘लीव टू अपील याचिका, जिसमें सैफ़ अली ख़ान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को बरी किए जाने को चुनौती दी गई है. सरकार का तर्क है कि इन सह-आरोपियों को बरी करना ग़लत था और उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
8 हफ्ते के बाद होगी अगली सुनवाई
हालांकि मामले में सरकारी वकील ने समय मांगा है. अब इस केस को लेकर 8 हफ्ते के बाद फिर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. अंतिम सुनवाई पर होने वाली बहस इस मामले का फैसला तय करेगी की सलमान खान की मुश्किलें बढ़ेंगी या कम होगीं.
क्या है पूरा मामला?
सरकारी वकील एडवोकेट महिपाल विश्नोई के अनुसार, कथित शिकार 1 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के पास कांकाणी गांव में बॉलीवुड फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुआ था. सलमान खान पर काला हिरण शिकार करने का आरोप है. 5 अप्रैल, 2018 को ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, सह-आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को पर्याप्त सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था. राज्य सरकार की अपील में इन बरी किए गए फैसलों को चुनौती दी गई है और इसमें ट्रांसफर याचिका की अनुमति और सलमान खान को दी गई सजा से जुड़े मुद्दे भी शामिल थे.
ज़मानत पर बाहर चल रहे सलमान!
बता दें कि कांकाणी गांव का मामला साल 1998 में दर्ज किया गया था, जिसके बाद 5 अप्रैल, 2018 को सलमान खान को दोषी करार दिया गया और जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. 50,000 रुपये जमा करने के बाद उन्हें 7 अप्रैल, 2018 को सशर्त जमानत दी गई थी, फ़िलहाल वो जमानत पर बाहर हैं और मामला फिलहाल हाईकोर्ट में चल रहा है. अब सलमान खान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है.
बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान!
सलमान खान पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा है और बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है. काला हिरण केस की वजह से बिश्नोई गैंग सलमान से नाराज है और उनकी जान के पीछे पड़ा है. बिश्नोई गैंग ने कहा था कि अगर राजस्थान के मंदिर में आकर सलमान माफी मांग लेंगे तो वो उन्हें छोड़ देंगे. लेकिन सलमान ने अभी तक माफी नहीं माँगी है और हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी कहा था की सलमान ने किसी जानवर को नहीं मारा है तो माफ़ी किस बात की मांगे.
कब रिलीज हुई थी हम साथ साथ हैं?
बता दें कि जिस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काला हिरण शिकार का आरोप लगा था, उस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ है 5 नवंबर 1999 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के गानों से लेकर इसकी कहानी तक लोगों को पसंद आया था. फिल्म में सलमान के साथ साथ तब्बू, महोनीश बहल, सैफ, करिश्मा, नीलम, सौनाली बेंद्रे अहम रोल में नज़र आए थे. सुरज बरजातिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 69. 58 करोड़ का गॉस कलेक्शन किया था.
सलमान खान का वर्क फ्रंट!
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी.
बैटल ऑफ गलवान में दिखेंगे सलमान
वहीं सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं,
यह भी पढ़ें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें