बंगाल चुनाव को लेकर मिशन मोड में BJP, शाह के दौरे के बाद नई राज्य कार्यसमिति का ऐलान, जानें कौन क्या बना
गृह मंत्री अमित शाह के हाल के पश्चिम बंगाल दौरे के कुछ ही दिनों बाद बीजेपी की बंगाल ईकाई ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी की नई कमेटी के लिए 34 सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी गई है. कहा जा रहा है कि आने-वाले विधानसभा चुनावों में इनकी बड़ी भूमिका होने वाली है.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में होंगे. ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में लौटने की कोशिश में लगी हुई हैं. वहीं बीजेपी ममता की जीत की हैट्रिक को रोकने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनौपाचिर रूप से बंगाल में चुनाव अभियान की कमान अपनी हाथ में ले ली है. इसका बड़ा असर पार्टी के कैडर में देखा जा रहा है. इसी कड़ी में शाह के हाल में हुए बंगाल के दौरे के बाद पार्टी की पश्चिम बंगाल यूनिट में बड़ा बदलाव हुआ है. या यूं कहें कि नए अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है.
पश्चिम बंगाल में पार्टी की नई कमेटी का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में पार्टी की नई राज्य समिति के 34 सदस्यों के नाम घोषित किए. पार्टी के राज्यसभा सदस्य, शमिक भट्टाचार्य, पिछले साल ही पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए थे. बुधवार को नई प्रदेश समिति के 34 सदस्यों के नाम घोषित किए गए.
बंगाल की नई कमेटी में कुल 34 नाम!
इन 34 नए नामों में 12 उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, 12 सचिव, एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय सचिव और एक संयुक्त कार्यालय सचिव शामिल हैं. इसी बीच, बुधवार को भाजपा ने पार्टी के तीन सहयोगी मोर्चों (जन संगठनों) के प्रमुखों की भी घोषणा की. बुधवार रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के कोलकाता पहुंचने के बीच नई राज्य समिति की घोषणा की गई है.
नड्डा नई राज्य समिति की लेंगे बैठक!
केंद्रीय मंत्री नड्डा गुरुवार दोपहर को नई राज्य समिति की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उनसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति बताने की उम्मीद है.
कौन-कौन बना उपाध्यक्ष!
12 उपाध्यक्षों में प्रमुख नामों में पार्टी के पूर्व लोकसभा सदस्य और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, विधायक अग्निमित्रा पॉल, पार्टी लोकसभा सदस्य मनोज टिग्गा, पार्टी विधायक दीपक बर्मन और जगन्नाथ चट्टोपाध्याय शामिल हैं.
महासचिव कौन-कौन?
पांच नए महासचिवों में प्रमुख नामों में दो लोकसभा सांसद, सौमित्र खान और ज्योतिर्मय सिंह महतो, और पार्टी की पूर्व लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस से नेता बनीं लॉकेट चटर्जी शामिल हैं.
बीजेपी ने बंगाल में नियुक्त किया नया कोषाध्यक्ष!
बीजेपी की बंगाल ईकाई ने अपना कोषाध्यक्ष भी बदल दिया है. आशीष बापट को नया कोषाध्यक्ष जबकि विद्यासागर मंत्री एवं प्रवीण अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मीडिया कमेटी में भी बदलाव किया गया है. देवजीत सरकार को प्रदेश भाजपा का नया मुख्य प्रवक्ता जबकि चंद्रशेखर बासोतिया मीडिया सह-संयोजक बनाया गया है.
अन्य नियुक्तियां!
पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा की लेजिस्लेटिव पार्टी के चीफ व्हिप, शंकर घोष को सेक्रेटरी में से एक बनाया गया है. पार्टी के लोकसभा सांसद, खगेन मुर्मू को पश्चिम बंगाल में पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.
मेडिकल प्रैक्टिशनर डॉ. इंद्रनील खान को पार्टी युवा मोर्चा का प्रभार दिया गया है. फाल्गुनी पात्रा पश्चिम बंगाल में पार्टी महिला मोर्चा की प्रमुख हैं. अली हुसैन अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि पिछले साल तीन जुलाई को शमिक भट्टाचार्य के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के छह महीने बाद घोषित की गई इस समिति में कई नए चेहरों के साथ कुछ पुराने चेहरे को भी जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि शाह के बंगाल दौरे के दौरान संभवत: इन नामों पर सहमति बनी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें