Advertisement

बिहार: अपहरण, धमकी भरे कॉल… और एक ही परिवार के 4 लोगों का कत्ल, मां और 3 बच्चों का शव बरामद

तीनों बच्चों के हाथ-पैर बंधे हुए थे. पुलिस को किडनैपिंग के बारे में दो बार जानकारी दी गई थी. इसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया.

Author
15 Jan 2026
( Updated: 15 Jan 2026
07:32 PM )
बिहार: अपहरण, धमकी भरे कॉल… और एक ही परिवार के 4 लोगों का कत्ल, मां और 3 बच्चों का शव बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के चार लोगों के मर्डर से सनसनी मच गई. यहां अहियारपुर इलाके में मां और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई. चारों के शव चंदवारा घाट पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पर बरामद हुए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चों के हाथ पैर बंधे हुए थे. आशंका है कि अपहरण के बाद सभी की हत्या की गई है. मृतकों की पहचान ममता कुमारी, उनके बेटे आदित्य कुमार (6), अंकुश कुमार (4) और बेटी कृति कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद SSP कांतेश मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. 

पति ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी रिपोर्ट 

बताया गया कि ममता कुमारी के पति कृष्ण कुमार ने 10 जनवरी को अहियापुर थाना में पत्नी और बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. कृष्ण मोहन ने बताया था, वह काम पर गया था, उसी दौरान उसकी पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई. काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे तो आसपास खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 

इसके बाद उसके पास 12 जनवरी को दो अलग-अलग फोन नंबरों से फोन आया कि उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है और कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. कॉलर ने ये भी कहा था कि वह कृष्ण कुमार की पत्नी से शादी करेगा. जानकारी के मुताबिक, बखरी सिपाहपुर निवासी कृष्ण मोहन कुमार ऑटो चालक हैं और मुजफ्फरपुर के एक मकान में किराए पर रहते हैं. 

पुलिस पर लापरवाही का आरोप 

यह भी पढ़ें

पीड़ित का कहना है कि अपहरण की जानकारी पुलिस को समय पर दी गई. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. कृष्ण कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित पति का कहना है कि समय रहते पुलिस ने कदम उठाया होता तो परिवार आंखों के सामने होता. इस वारदात के बाद लोगों में डर और गुस्से का माहौल है. अब पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी जल्द ही गिरफ्त में होंगे, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वर्दी सतर्क होती और कानून का खौफ होता तो पूरे परिवार की जान नहीं जाती. अपहरण, हत्या और पुलिस को मिली धमकी के सभी बिंदुओं को जोड़कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. जहां से शव बरामद हुए वहां पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें