बिहार: पूर्णिया में डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, शवों को जलाकर छिपाया
बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के टेटगाम गांव में डायन के आरोप में 5 लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. यही नहीं, आरोपियों का दुस्साहस तो देखिए कि सभी 5 लोगों को तेल छिड़ककर जला दिया गया.

पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. रविवार देर रात, जब अधिकांश ग्रामीण सोए हुए थे, उसी समय एक ही परिवार के 5 लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. यही नहीं, आरोपियों का दुस्साहस इतना था कि उन्होंने सभी 5 शवों पर तेल छिड़ककर उन्हें जला दिया. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार से हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. डॉग स्क्वाड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम जांच में पुलिस की सहायता कर रही है.
डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक बाबूलाल उरांव की पत्नी, सीता देवी, पर ग्रामीणों को शक था कि वह 'डायन' है. इसी अंधविश्वास के चलते यह जघन्य हत्याकांड अंजाम दिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि हत्या के बाद सभी शवों को छिपा दिया गया था. पुलिस द्वारा शवों की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत स्वयं घटनास्थल पर कैंप कर रही हैं और पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही इस अमानवीय कृत्य में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.