कांवड़ यात्रा 2025 से पहले हरिद्वार में हुआ बड़ा बदलाव! जान लें ये नियम
सावन शुरू होते ही उत्तर भारत में एक ही दृश्य देखने को मिलता है कंधे पर कांवड़, होंठों पर 'बोल बम'... और दिल में बाबा भोलेनाथ का अटूट विश्वास…. लेकिन इस बार की कांवड़ यात्रा कुछ खास है क्योंकि इस बार आस्था के साथ-साथ एक और संकल्प जुड़ चुका है स्वच्छता का…. उत्तराखंड में इस बार कांवड़ में स्वच्छता पर ज्यादा फ़ोकस है.