Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी ,सरकार का जताया आभार

पीएम आवास की चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे, सरकार का जताया आभार

Created By: NMF News
05 Mar, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:56 AM )
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी ,सरकार का जताया आभार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पीएम आवास योजना के तहत राज्य के 3 लाख परिवारों के खाते में 1,200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जिनमें समस्तीपुर जिले के 35,114 लाभार्थी भी शामिल हैं। इसके साथ ही 4,509 लोगों को पीएम आवास योजना की चाबी भी सौंपी गई।

दरअसल, समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35,114 लोगों को बुधवार को पीएम आवास की राशि की पहली किस्त 40-40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान लाभार्थियों को यह राशि दी गई।

जिला उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्तीपुर जिले को ग्रामीण विकास विभाग पटना द्वारा 44,477 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें अब तक दो चरणों में कुल 38,286 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। दूसरे चरण में 26,206 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनपद में 23,517 लाभार्थियों को प्रथम राशि के रूप में 94.680 करोड़ का भुगतान किया है, जिसमें इस वित्तीय वर्ष में कुल 35,114 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। यह राजकीय और 38 जिलों में सबसे अधिक है। इसके अलावा कुछ लाभार्थियों को आज चाबी भी सौंपी गई है।"

लाभार्थी कुमारी अंजू ने बताया कि उनके पति ठेला चलाते हैं और उनके पास पहले आवास नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें राशि मिली, जिस राशि से उन्होंने घर का निर्माण कराया है। अब उन्हें चाबी प्रदान की गई है।

वहीं, लाभार्थी विभा देवी ने कहा कि उनके पति मजदूरी करते हैं और घर बनाने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें छत मिली है। अब पूरा परिवार इस घर में अपना खुशहाल जीवन बिताएगा।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें