Advertisement

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की नहीं कम हो रही मुसीबतें, 17 साल पुराने मामले में गैर जमानती वारंटी जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान के खिलाफ मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 17 साल पुराने मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह पूरा मामला साल 2008 से जुड़ा हुआ है. उस दौरान अब्दुल्ला आजम के ऊपर छजलैट थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा था.

05 Jul, 2025
( Updated: 06 Jul, 2025
07:44 AM )
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की नहीं कम हो रही मुसीबतें, 17 साल पुराने मामले में गैर जमानती वारंटी जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खान परिवार पर एक और मुसीबत टूट पड़ी है. आजम के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंटी जारी किया है. यह पूरा मामला साल 2008 से जुड़ा हुआ है. इससे पहले इसी मामले में फरवरी 2023 में कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे की अपील को खारिज करते हुए दो-दो साल की सजा और तीन-तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. 

क्या है पूरा मामला?  

दरअसल, यह पूरा मामला साल 2008 से जुड़ा हुआ है. उस दौरान अब्दुल्ला आजम के ऊपर छजलैट थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने और सरकारी काम में बाधा डालने के तहत कार्रवाई की गई थी. वहीं उनके पिता आजम खान सहित कुल 9 सपाई नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा 31 दिसंबर 2007 के रामपुर आतंकी हमले के बाद पुलिस चेकिंग के दौरान आजम खान के काफिले की गाड़ी रोकने पर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा और सड़क जाम किया था. उस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला था. 

कोर्ट आजम की अपील पहले ही कर चुकी है खारिज

बता दें कि मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 13 फरवरी 2023 को इसी मामले में दोषी ठहराते हुए दो-दो साल की सजा और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया था. इसके खिलाफ आजम खान और अब्दुल्ला ने अपील भी दायर की थी, लेकिन कई बार दोनों की तरफ से कोर्ट में पेश न होने के कारण एडीजे-3 कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था. 

'सुनवाई के बावजूद अब्दुल्ला पेश नहीं हो रहे'

बता दें कि सजा के खिलाफ यह पूरा मामला एमपी-एमएलए की सेशन कोर्ट में सुनवाई कर विचाराधीन है. विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि इस मामले में अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा का ऐलान हुआ था, लेकिन कोर्ट में सुनवाई के बावजूद अब्दुल्ला आजम हाजिर नहीं हो रहे हैं. जिसकी वजह से शुक्रवार को कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए अब्दुल्ला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

'आजम खान की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही'

बता दें कि आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया. वहीं अब्दुल्ला और आजम पर पहल से ही स्टाम्प चोरी केस में कोर्ट ने 4 करोड़ 64 लाख का जुर्माना लगाया था. जिसके बाद पिछले दिनों कोर्ट ने कार्रवाई की थी. इसके अलावा भी कई मामले आजम और उनके परिवार पर चल रहे हैं. आजम खान लंबे समय से जेल में बंद हैं. बाकी उनकी पत्नी भी कई मामलों में दोषी है. देखा जाए, तो परिवार का कोई ऐसा सदस्य नहीं है. जिसके ऊपर कोई मामला चल न रहा हो.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement