Advertisement

बिहार में चुनाव से पहले छह बड़े नेताओं की सिक्योरिटी बढ़ी, सम्राट चौधरी को Z+, तो तेजस्वी को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने 6 बड़े नेताओं की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है. इसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत कुछ अन्य नेताओं की सुरक्षा श्रेणी को अपग्रेड किया गया है.

11 Aug, 2025
( Updated: 12 Aug, 2025
01:38 PM )
बिहार में चुनाव से पहले छह बड़े नेताओं की सिक्योरिटी बढ़ी, सम्राट चौधरी को Z+, तो तेजस्वी को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने 6 बड़े नेताओं की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है. इसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समेत कुछ अन्य नेताओं की सुरक्षा श्रेणी को अपग्रेड किया गया है.

नए प्रावधानों के तहत, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अब Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. Z+ श्रेणी सबसे उच्चतम सुरक्षा स्तर होती है, जिसकी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं. वही, राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अब Z श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी. इसमें भी काफी सुरक्षा होती है, लेकिन Z+ से एक कदम कम होता है. 

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. अब उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. इस श्रेणी में लगभाग 8-11 सुरक्षाकर्मी हमेशा साथ रहते हैं, जिनमें कुछ कमांडो भी होते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा भी अपग्रेड की है. अधिकारियों के मुताबिक, ये बदलाव वर्तमान सुरक्षा समीक्षा और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किये गये हैं.

यह भी पढ़ें

जनसभाएं, यात्राएं और भीड़ को देखते हुए लिया फैसला!
सूत्रों का कहना है कि ये फैसला चुनाव को देखते हुए लिया गया है. चुनावी मौसम में नेताओं की जनसभाएं, यात्राएं और भीड़ से संपर्क बढ़ जाते हैं, इस वजह से सुरक्षा का जोखिम भी ज्यादा होता है. ऐसे में इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए गृह विभाग ने सुरक्षा स्तर की समीक्षा कर श्रेणी में बदलाव किया है. इन बदलावों के साथ अब इन नेताओं के साथ अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और उनके आवागमन के साथ-साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें