बिहार के आरा में राहुल-तेजस्वी की सभा, कुर्सियों पर NDA नेताओं के नाम, VIDEO वायरल

बिहार में महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा अपने अंतिम चरण में है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में चल रही यह यात्रा शनिवार को भोजपुर जिले के आरा पहुंची.

बिहार के आरा में राहुल-तेजस्वी की सभा, कुर्सियों पर NDA नेताओं के नाम, VIDEO वायरल

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. आज शनिवार को उनके इस यात्रा का अंतिम दिन था. ऐसे में उनके कार्यक्रम को लेकर भोजपुर में भव्य तैयारी की गई. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महागठबंधन के कार्यक्रम में NDA नेता के नाम की कुर्सी लगी दिखाई जा रही है. 

सभा इंडिया ब्लॉक की कुर्सी पर एनडीए नेता का नाम 

इंडिया गठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी. ऐसे में शनिवार को यह यात्रा भोजपुर जिले के आरा में पहुंची. इसके बाद अब यहां होने वाली इंडिया गठबंधन की एक सभा का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एनडीए के नेताओं के नाम की कुर्सी लगी है. इसमें दिख रहा है कि कार्यक्रम स्थल की कुर्सियों में एनडीए नेताओं के नाम चस्पा किए गए हैं.

कुर्सी पर नित्यानंद राय, नितिन नवीन का लिखा था नाम 

यह भी पढ़ें

इस वीडियो के मुताबिक एक कुर्सी में केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय का नाम. जबकि एक में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन का नाम लिखा गया है.  इसके अलावा कुर्सियों में जदयू के कई बड़े नेताओं के भी नाम लिखे गए हैं. इसके बाद अब इसे लेकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने व्यवस्थापक की कमी और एनडीए के लोगों की खुराफात बताया है. आपको बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी. इस दौरान गांधी मैदान में बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता उपस्थित होंगे. इससे पहले आज सुबह अखिलेश यादव सारण में 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल हुए. अब तक यह यात्रा गयाजी, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और सीवान जिलों से होकर गुजर चुकी है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें