लालटेन राज...बिहार की दुर्दशा...पलायन-रोजगार से ऑपरेशन सिंदूर तक बिहार के गयाजी में पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के गयाजी पहुंचे. यहां उन्होंने 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को बिहार के दौरे पर हैं. वह गयाजी पहुंचे जहां उन्होंने 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी में मंच पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं.
गयाजी में पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी पहुंचे. यहां वह 13,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं. पीएम ने गंगा नदी पर बने औंटा–सिमरिया पुल का उद्घाटन किया. यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी देगा. इसके शुरू होने के बाद भारी वाहनों को 100 किलोमीटर से अधिक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और सिमरिया धाम तक पहुंचना भी आसान होगा.
A massive crowd gathered at PM @narendramodi’s rally in Gaya Ji, Bihar, as he laid the foundation stone & inaugurated development projects worth ₹13,000 crore. People waved the tricolor with enthusiasm, giving him a grand welcome.#PMModiInBihar #ViksitBihar #NewIndia pic.twitter.com/QwML6g2pTG
— DD News (@DDNewslive) August 22, 2025
2. ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस ऑपरेशन से नई नीति तय हुई, पहलगाम में बेकसूरों को धर्म पूछकर मारा गया था, हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया, आतंकवादी कहीं भी हो बख्शे नहीं जाएंगे.
एनडीए सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज गया जी की पवित्र धरती से हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। https://t.co/saWtEc4Vie
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2025
3. गयाजी में प्रधानमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "लालटेन राज में बिहार की दुर्दशा थी, शाम के बाद आना जाना मुश्किल था, ना शिक्षा था ना रोजगार था. लालटेन वालों ने बिहार के लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया, राजद वाले सिर्फ वोटबैंक मानते हैं. बिजली के खंभे तक नहीं थे, बिहार के लोगों से कांग्रेस को भी नफरत है, बिहार के बेटे-बेटी को यहीं पर रोजगार मिले, सम्मान की नौकरी मिले इसी सोच के साथ हम काम कर रहे रहे हैं. गयाजी जिले के डोभी में बिहार का इंडस्ट्रियल एरिया तैयार हो रहा है. आज ही बक्सर थर्मल पॉवर प्लांट का शुभारंभ हुआ.
4. आपके सीएम नीतीश जी है तभी शिक्षकों की भर्ती पारदर्शिता से हुई. नीतीश जी ने लोगों को रोजगार दिया, बिहार में जिस ब्रिज का शिलान्यास मैने किया, उसका लोकार्पण भी आपने मुझे करने का सौभाग्य दिया. गांधी सेतु पर जाम में फंसने वाले लोगों को इस पुल का लाभ मिलेगा.
5. हम नया कानून लेकर आए, अब पीएम हो या सीएम गिरफ्तारी के 30 दिनों के भीतर जमानत लेनी होगी, अगर जमानत नहीं होगी तो कुर्सी छोड़नी होगी. यहां तो जेल से कुछ लोगों ने सरकार चलाई. विपक्ष इस बिल पर गुस्से में हैं, जिसने पाप किया है वो अपने पाप को छुपाते हैं. जो जमानत पर बाहर घूम रहे हैं वो इस कानून का विरोध कर रहे हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi says, "RJD, Congress, and Left parties are opposing this law. They are very angry. Who doesn't know what they are afraid of?... They think that if they go to jail, all their dreams will be shattered... They are so rattled that they are opposing a law… https://t.co/oeY3q6X9il pic.twitter.com/kxQfXgJ8Ow
— ANI (@ANI) August 22, 2025यह भी पढ़ें
#WATCH | Gaya Ji, Bihar | PM Narendra Modi lays the foundation stone and inaugurates multiple development projects worth around Rs 13,000 crores for multiple sectors: Power, Road, Health, Urban Development and Water Supply.
— ANI (@ANI) August 22, 2025
Source: DD pic.twitter.com/cgmpGJEjc8
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें