Advertisement

'कट्टा, क्रूरता, करप्शन... PM मोदी ने पांच शब्दों में गिनाई RJD की असली पहचान, कहा- बिहार की जनता माफ नहीं करेगी

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में रैली की. बारिश के बावजूद भारी भीड़ जुटी. पीएम मोदी ने जनता के उत्साह की सराहना करते हुए आरजेडी-कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि इनकी पहचान है. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन. उन्होंने ‘फिर एक बार, एनडीए सरकार’ का नारा भी दोहराया.

Screengrab

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में राज्य की सियासी तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक, सभी दलों के दिग्गज नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर जनता को अपने पक्ष में साधने के लिए जनसभाओं के माध्यम से एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों समेत जनता का जबरदस्त हुजूम उमड़ पड़ा. यह देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. 

जनसभा की शुरुआत मकरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है और भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "आरजेडी-कांग्रेस वालों की पहचान पाँच चीज़ों से है, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन."

छठ के बाद पीएम मोदी की पहली रैली

छठ महापर्व के बाद बिहार में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं मुजफ्फरपुर आता हूं तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है. यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही यहां की जनता की बोली मीठी है. उन्होंने कहा, "आपका यह प्यार मैं देख रहा हूं. लगातार रैली में हुजूम आ रहा है." प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "मैं बिहार की जनता का कर्जदार हूं. रैली में बड़ी संख्या में युवा आए हैं. माता-बहनों का भी दर्शन कर रहा हूं. यह विशाल जन-सागर बता रहा है कि 'फिर एक बार, एनडीए सरकार'."

कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ने लगा था. मुजफ्फरपुर की महिलाएं भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचीं. एक महिला कार्यकर्ता ने आईएएनएस से कहा, "प्रधानमंत्री हमारे मुजफ्फरपुर की धरती पर कदम रखने आ रहे हैं. हम सभी बहनें और कार्यकर्ता बहुत खुश और उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, वह धरती धन्य हो जाती है."

बिहार में हुआ जबरदस्त विकास

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और युवाओं ने बिहार में हुए विकास की सराहना की. एक महिला कार्यकर्ता ने कहा, "बिहार में बहुत विकास हुआ है. आज सड़कों और हाईवे पर गाड़ियां फर्राटे भरती हैं। राज्य में हर तरफ विकास ही विकास दिख रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है." एक युवक ने कहा, "बिहार बहुत तेजी से विकास कर रहा है. एक बार फिर एनडीए सरकार के साथ, हम एक विकसित भारत और विकसित बिहार देखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का सपना 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, और हम सभी इस सपने को पूरा करने के लिए उत्साहित हैं."

आरजेडी पर बोला तगड़ा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "बिहार का गौरव बढ़ाना, यहां की मीठी बोली और संस्कृति को दुनिया में फैलाना, बिहार का विकास करना एनडीए-भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है." उन्होंने आगे कहा, "आरजेडी-कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते. इन पार्टियों ने वर्षों तक बिहार पर राज किया, लेकिन जनता को सिर्फ विश्वासघात दिया. पांच शब्दों में आरजेडी -कांग्रेस की पहचान है. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन. यही जंगलराज की पहचान है."

छठी मईया का अपमान करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर छठ पूजा का अपमान करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, "ये कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मईया का अपमान कर रहे हैं. जो महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं, उन्हें ये लोग ड्रामा कह रहे हैं." पीएम मोदी ने कहा, "क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मईया का यह अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं कि बिहार का कोई भी व्यक्ति इसे भूल नहीं सकता. यह स्वाभिमान की धरती है, और जिन्होंने छठ पूजा का अपमान किया है, बिहार उन्हें कभी माफ नहीं करेगा."

बताते चलें कि मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली न केवल बिहार चुनाव की सियासी हवा को और तेज कर गई, बल्कि एनडीए के प्रति जनता के उत्साह और समर्थन का भी बड़ा प्रदर्शन रही. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जहां विकास और जनसेवा के मुद्दों पर जनता से जुड़ाव दिखाया, वहीं विपक्ष पर प्रहार कर आने वाले चुनावी मुकाबले की स्पष्ट झलक भी दे दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →