Advertisement

राजनीति से लेकर Bollywood तक अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले कौन थे 'बाबा सिद्दीकी'?

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया है। उन पर तीन अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस खास रिपोर्ट में आईये जानते है कौन थे बाबा सिद्दकी।

15 Oct, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
04:30 PM )
राजनीति से लेकर Bollywood तक अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले कौन थे 'बाबा सिद्दीकी'?
आज बात एक ऐसे शक्सियत की, जिनका जाना बड़ी-बड़ी हस्तियों को रूला गया। राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले Baba Siddique अब हमारे बीच नहीं रहे। शनिवार 12 october को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि जब उन्हें गोली लगी तो आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जैसे ही ये घटना हुई और लोगों को इसका पता चला सभी मायूस हो गए। पूरा बॉलिवुड गम में डूब गया। NCP के नेता बाबा सिद्दीकी आखिर कौन थे, जिनका चले जाना बॉलिवबड के भाई सलमान खान को रूला गया। 


कौन थे बाबा सिद्दीकी? 

बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी । 1977 में हुई बाबा के राजनीतिक सफर की शुरूआत। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से शुरू किया अपना सफर । स्टूडेंट लाईफ से ही लोगों की सेवा में तत्पर रहे बाबा। बाबा 40 से ज्यादा सालों तक राजनीति से जुड़े रहे। ग्रेजुएशन के बाद दो बार म्युनिसिपल कॉरपोरेटर के रीप में काम किया। 1999, 2004 और 2009 में लगातार चुने गए विधायक। पहली बार में ही चुवान जीते और बांद्र पश्चिम के विधायक बने। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री पद संभाला । फरवरी 2004 में बाबा ने कांग्रेस का दामन छोड़। 2024 में अजीत पवार के NCP के साथ आए बाबा सिद्दीकी।
 

बॉलीबुड में 'ब्रांदा बॉय' की धूम


बॉलीबुड के साथ भी बाबा सिद्दीकी के अच्छे संबंध रहे है। बॉलीबुड में उन्हे ब्रांदा बॉय कर के पुकारा जाता था। बाबा के कई स्टार्स के साथ अन्छे संबेध रहें है। लेकिन सलमान ऱाक और संजय दत्त के साथ उनकी घनिष्ट दोस्ती थी। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में भी राजनीति जगत से लेकर फिल्म जगत तक कई प्रमुख हस्तियां शामिल होती थीं। शाहरूख से लेकर सलमान खान तक, सभी उनकी इफ्तार पार्टी में शिरकत करते और साथ में फोटो खिंचवाते थे। 

शाहरूख-सलमान के बीच फिर से कराई दौस्ती।


बता दें कि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी लेजेंड्‍री मानी जाती है। शाहरूख और सलमान के बीच बाबा ने ही लड़ाई खत्म करवाई थी। इनकी वजह से ही 5 सालों बाद सलमान-शाहरूख में सब मनॉर्मल हो गया था। दरअसल साल 2013 में बाबा ने इफ्तार पार्टी रखी थी। जिसमें सलमान और शाहरूख दोनों ही पहुंचे थे। इस पार्टी में बाबा ने जानबूझकर शाहरुख की सीट के साथ सलमान खान के पिता सलीम खान की सीट रखी। ताकि दोनों आमने सामने आएं। वहीं ऐसा हुआ भी और जब दोनों सामने आए तो एक दूसरे से मिले और गले भी लगाया, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसी के साथ दोनों की कई सालों तक चली दुश्मनी खत्म हो गई। 

हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिशनोई गैंग ने ली है। इस गैंग के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के अलावा मुनव्वर फारूकी ,शगनप्रीत चौधरी, कौशल चौधरी, अमित डगर के साथ साथ बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार सलमान खान भी है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। तीन आरोपियों ने इस घटना को अंजम दिया था। घटना में 6 लोगों की पहचान हुई है। तीन की गिरफ्तारी हो गई है। और बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। फिलहाल इस वीडियो में इतना ही। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें