15 सेकंड में जड़ डालीं 14 चप्पल... वो चुपचाप ड्राइव करता रहा, बाइक पर बैठी युवती द्वारा युवक को पीटने का VIDEO वायरल
लखनऊ के खुर्रम नगर में बाइक सवार युवक को युवती द्वारा चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी और लोगों की प्रतिक्रियाएं.

लखनऊ की गलियों में इन दिनों सिर्फ धूप नहीं तप रही, लोगों की भावनाएं भी तेजी से भड़कती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग चौंक रहे हैं, कुछ मुस्कुरा रहे हैं, और कुछ चिंतित भी हो रहे हैं. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके का बताया जा रहा है.
वीडियो में देख सकते है कि एक युवक ट्रैफिक के बीच बाइक चला रहा है, और उसके पीछे बैठी एक युवती बार-बार चप्पल से उसकी पीठ और सिर पर वार कर रही है. बाइक तेज रफ्तार में नहीं है, लेकिन युवती का गुस्सा जरूर हाई गियर में नजर आ रहा है. आसपास से गुजरते लोग इस नजारे को हैरानी से देख रहे हैं. इसी बीच किसी राहगीर ने इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
लड़की ने 19 सेकंड में चप्पलों से किए 14 वार, लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल! #ViralVideo #Girl #Bike #Delhi pic.twitter.com/FImleDu79j
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) May 21, 2025
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होते ही प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. किसी ने इसे “घर के झगड़े की सड़क पर झलक” कहा, तो किसी ने इसे "मॉडर्न कपल की नई परिभाषा" बताया.वहीं कई यूजर्स ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के बर्ताव की कड़ी आलोचना की है. कुछ लोगों ने वीडियो में दिख रहे युवक और युवती को पति-पत्नी बताया है, लेकिन अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हम ये साफ करना चाहते हैं कि इस वीडियो की न तो हम पुष्टि करते हैं, न ही ये कह सकते हैं कि ये किसने, कब और किस उद्देश्य से बनाया गया. वीडियो के पीछे की असली कहानी क्या है, ये भी अब तक सामने नहीं आ सकी है.
आज के दौर में जहां हर घटना कुछ ही मिनटों में कैमरे में कैद होकर करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती है, वहां इस तरह की क्लिप्स सिर्फ मनोरंजन या ट्रेंड का हिस्सा नहीं होतीं. ये हमारे समाज और सार्वजनिक व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल भी उठाती हैं.