बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 6 बार के विधायक अशोक राम ने थामा जेडीयू का दामन, दलित वोटर्स में लगाएंगे सेंध
बिहार सरकार में मंत्री और 6 बार के विधायक रहे अशोक राम ने चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए जेडीयू का दामन थाम लिया है. उन्होंने जेडीयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता हासिल की.
Follow Us:
10 अगस्त से शुरु हो रही राहुल गांधी की बिहार पदयात्रा से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बिहार के दलित चेहरों में से एक 6 बार के विधायक और मंत्री रहे अशोक राम ने चुनाव से पहले जेडीयू का दामन थाम लिया है. वर्तमान में वह बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान नीतीश के साथ आने का फैसला किया.
6 बार के विधायक अशोक राम ने जेडीयू का थामा दामन
बिहार सरकार में मंत्री और 6 बार विधायक रह चुके प्रदेश के दलित चेहरों में से एक अशोक राम ने चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए जेडीयू के साथ आने का फैसला किया है. उन्होंने जेडीयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता हासिल की. अशोक राम को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें.
'कांग्रेस अब नेहरू-राजीव के दौर की नहीं रही'
जेडीयू में शामिल होते ही अशोक राम ने कांग्रेस और लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि 'वह लालू यादव और कांग्रेस को खत्म करने की मंशा में सफल रहे.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब यह पार्टी नेहरू राजीव के दौर की नहीं रही. बिहार में कांग्रेस पार्टी का पूरा परिदृश्य बदल गया है.
पिछले लोकसभा चुनाव में मुझे दरकिनार कर दिया गया
अशोक राम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'पिछले विधानसभा चुनाव में मुझे दरकिनार कर घर बिठा दिया गया. मुझे एक बार भी नहीं पूछा गया. चुनाव में टिकट उन्हें दिया गया, जो बाहर से आए थे. मुझे अपमानित किया गया. उसी समय मुझे कांग्रेस छोड़ देना चाहिए था. कांग्रेस के कई अन्य नेता भी पार्टी छोड़ने के मूड में है.'
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू से थे नाराज
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कांग्रेस द्वारा खुद को हाशिए पर धकेले जाने पर अशोक राम काफी नाराज चल रहे थे. इसके अलावा पिछले कई दिनों से बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू से भी नाराजगी चल रही थी. ऐसे में पार्टी में अपनी उपेक्षा देखते हुए अशोक राम ने फिलहाल जेडीयू का दामन थाम लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि अशोक के पिता भी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं.
कई अन्य कांग्रेस के नेता जेडीयू के संपर्क में
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दावा किया है कि 'कई अन्य कांग्रेस के नेता जेडीयू के संपर्क में है. वह सभी लोग इस बात को भली-भांति जानते हैं कि अब कांग्रेस में उनका कुछ भी नहीं बचा है. इसलिए वह पार्टी छोड़कर जल्द ही जेडीयू में आना चाहते हैं.'
10 अगस्त से शुरू होगी राहुल गांधी की बिहार पदयात्रा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 10 अगस्त से बिहार में अपनी पदयात्रा शुरू करने वाले हैं. इसके जरिए वह करीब 18 जिलों का दौरा करेंगे. लेकिन दलित वोटरों में अपना प्रभाव डालने वाले अशोक राम ने जेडीयू में शामिल होकर कांग्रेस को 440 वोल्ट का झटका दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement