बिहार चुनाव के लिए BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, केशव मौर्य सह-प्रभारी, सीआर पाटिल को भी बड़ी जिम्मेदारी
बिहार चुनाव करीब है, ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने अपने प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों की घोषणा कर दी है.
Follow Us:
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. इस बार यहां मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच है. सभी दल चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मैदान में प्रचार करने में जुटे हैं. इसी बीच बीजेपी ने अपने प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों की घोषणा कर दी है.
धर्मेंद्र प्रधान को BJP ने बनाया प्रभारी
बिहार चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना अभी से ही शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार चुनाव को लेकर अपने प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों की घोषणा की है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाया गया है.
BJP appoints party leader Dharmendra Pradhan as its Bihar election incharge. Party's CR Paatil and Keshav Prasad Maurya appointed as co-incharges. pic.twitter.com/cZFz09ybO8
— ANI (@ANI) September 25, 2025
चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार 6 अक्टूबर के आसपास बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार आने से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है.
राज्य में बढ़ी चुनावी सरगर्मियां
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. इस बार राज्य में मुख्य मुकाबला एडीए बनाम महागठबंधन के बीच है. सभी दल चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मैदान में प्रचार करने में जुटे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने 2020 के चुनाव में एनडीए के साथ रहते हुए जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें
इस बार के बिहार चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच का मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाना शुरू कर चुके हैं. इतना ही नहीं, पार्टियों के बीच आपस में बयानबाजी का दौर भी जारी हो गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें