Advertisement

Bihar Election: कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, आरजेडी ने दूसरी लिस्ट में 10 नामों का किया ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा बुधवार देर रात आरजेडी ने भी 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. आरजेडी ने अब तक 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले कांग्रेस की तरफ से 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. सभी उम्मीदवारों को पार्टी की तरफ से सिंबल भी दे दिया गया है. इसके अलावा बुधवार देर रात आरजेडी ने भी 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. आरजेडी ने अब तक 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस के साथ आरजेडी, VIP, सीपीआई- माले और सीपीआई शामिल है. कल के दिन सीपीआई-माले ने भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. बिहार चुनाव के लिए सबसे पहले NDA ने सीटों के बंटवारे का ऐलान किया था. 

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. देखें पूरी लिस्ट - 

1 - कुटुंबा से राजेश राम
2 - बेगूसराय से अमिताभ भूषण
3 -  सुल्तानगंज से लालन कुमार
4 - वजीरगंज से शशि शेखर सिंह
5- नालंदा से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया 
6 - बरबीघा से त्रिशूल धारी सिंह
7 - बछवाड़ा से शिवप्रकाश गरीबदास 
8 - राजापाकड़ से प्रतिमा दास 
9 - औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह 
10 - अमरपुर से जितेंद्र सिंह 
11 - गोपालगंज से ओमप्रकाश गर्ग को टिकट दिया गया है. 

उम्मीदवारों के ऐलान के बाद पटना लौटे प्रदेश अध्यक्ष  

कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्ण, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद बुधवार शाम पटना वापस लौट आए, यहां आने के बाद उन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल बांटना भी शुरू कर दिया. 

आरजेडी ने 45 उम्मीदवारों को सिंबल दिया 

कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची आने से पहले आरजेडी ने पहली लिस्ट में 35 कैंडिडेट की सूची जारी की थी, इस बीच बुधवार देर रात 10 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें से कई उम्मीदवार अपना पर्चा भी दाखिल कर चुके हैं. हालांकि, महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग फार्मूले का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे दल की सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा रही हैं. 

भाकपा ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की 

इससे पहले महागठबंधन की सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले) ने बिहार चुनाव के लिए 18 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इनमें तरारी से मदन सिंह चन्द्रवंशी, अगिआंव (SC) से शिवप्रकाश रंजन, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा, काराकाट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद सिंह, घोषी से रामबली सिंह यादव, पालीगंज से संदीप सौरभ, फुलवारी से गोपाल रविदास, दीघा से दिव्या गौतम, दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौंदा से अमरनाथ यादव, भोरे से जितेंद्र पासवान, सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर से रंजीत राम और बलरामपुर से महबूब आलम शामिल हैं.

बिना सीट शेयरिंग के नामांकन शुरू 

बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूले के बिना ही सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव के घर पहुंचे हैं. आरजेडी और कांग्रेस में सीट बंटवारे पर फाइनल चर्चा चल रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →