'हम ही सरकार बनाएंगे और हम ही डिप्टी सीएम बनेंगे...', महागठबंधन की बैठक के बाद बोले मुकेश सहनी
बैठक के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि “डिप्टी सीएम कौन होगा?”, तो सहनी ने मुस्कराते हुए कहा 'ये भी कोई कहने की बात है क्या? शुभ शुभ बोलो यार... हम ही सरकार बनाएंगे और हम ही डिप्टी सीएम बनेंगे.'
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन के दलों की अहम बैठक हुई. यह बैठक करीब पांच घंटे तक चली जिसमें सीट बंटवारे से लेकर नेतृत्व तक के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.
मुकेश सहनी का बड़ा बयान
बैठक के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि “डिप्टी सीएम कौन होगा?”, तो सहनी ने मुस्कराते हुए कहा 'ये भी कोई कहने की बात है क्या? शुभ शुभ बोलो यार... हम ही सरकार बनाएंगे और हम ही डिप्टी सीएम बनेंगे.'
#WATCH | Patna, Bihar | On the alliance meeting, National President of the Vikassheel Insaan Party (VIP) Mukesh Sahni says, "... The meeting has concluded and we had elaborate discussions. All of that (seat-sharing) has been completed. We will make the announcements within 2-3… pic.twitter.com/PJNfI3p9Ln
— ANI (@ANI) October 5, 2025
उनका यह बयान न केवल आत्मविश्वास का प्रतीक माना जा रहा है, बल्कि महागठबंधन के भीतर सीटों और पदों को लेकर चल रही रस्साकशी का भी संकेत देता है.
बैठक में कौन-कौन रहे शामिल
बैठक शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चली. इसमें राजद से तेजस्वी यादव और संजय यादव, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कृष्णा अल्लावरू, वीआईपी से मुकेश सहनी तथा वामदलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे पर कई चरणों में चर्चा हुई और जिन सीटों पर एक से अधिक दलों का दावा था, वहां क्रॉस चेकिंग की गई.
प्रत्येक सीट पर गहराई से हुई चर्चा
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सीट पर गहराई से चर्चा हुई है और सभी दलों की राय को महत्व दिया गया है.
अगले दो दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अगले दो दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे और प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. सोमवार को फिर बैठक होगी, जिसमें हर सीट पर ‘121 मंथन’ यानी विस्तृत चर्चा की जाएगी.
सीट बंटवारा लगभग तय
सीपीआई नेता अजय कुमार ने कहा कि सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है और 7 अक्टूबर को सीटों की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. वहीं, सीपीआई(एम) नेता ललन चौधरी ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे और इस पर सभी दल सहमत हैं.
RJD नेता आलोक मेहता ने दी सफाई
राजद नेता आलोक मेहता ने पशुपति कुमार पारस के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि इस पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें
रविवार की बैठक के अंत में तय हुआ कि सोमवार को तेजस्वी यादव के आवास पर फिर बैठक होगी. इसमें सीटों पर अंतिम सहमति बनाने की कोशिश होगी. महागठबंधन का लक्ष्य है कि मंगलवार तक सीटों की घोषणा कर दी जाए, ताकि चुनाव प्रचार की रणनीति तय की जा सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें