Advertisement

NDA में सीटों के बंटवारे के बाद कौन सी सीट किस पार्टी को मिली... सामने आई संभावित लिस्ट, देखें

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की तरफ से सीटों के बंटवारे के बाद कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में गई है. इसकी संभावित लिस्ट सामने आ गई है. हालांकि, प्रत्याशियों का चयन नहीं हुआ है.

NDA ने रविवार देर शाम बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है. इनमें बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की (रालोम) को 6 सीटें मिली हैं. हालांकि, किन सीटों पर कौन से प्रत्याशी को उतारा जाएगा, यह तय नहीं है. खबरों के मुताबिक, प्रत्याशियों का ऐलान आज शाम तक हो सकता है. इस बीच कौन सी विधानसभा की सीट किस पार्टी को मिली है. इनमें कुछ सीटों की संभावित लिस्ट सूत्रों के हवाले से सामने आ गई है. 

जेडीयू की संभावित सीटों की लिस्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें जेडीयू के खाते में यह विधानसभा सीटें आई हैं. देखिए संभावित सीटों की लिस्ट - बरबीघा, सुल्तानगंज, बेलागंज, बहादुरपुर, कल्याणपुर, सकरा, रूपौली, धमदाहा, ठाकुरगंज, जमालपुर, जगदीशपुर, धौरैया, झाझा, राजपुर, अस्थावां, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, फुलवारी शरीफ,बड़हरिया, महनार, वैशाली, अमरपुर, वाल्मीकिनगर, फुलपरास, धमदाहा, कुचायकोट, बरारी, रून्नी सैदपुर, हरलाखी, सुपौल, निर्मली, मोकामा, पिपरा, केशरिया, संदेश, आलमनगर, जहानाबाद, घोसी, बिहारीगंज, हथुआ, भोरे, सरायरंजन, सोनवर्षा, शिवहर, कांटी, वारिस नगर, मसौढ़ी और बाकी कई सीटों की लिस्ट आना बाकी है. 

बीजेपी की संभावित सीटों की लिस्ट

बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ सीटों की संभावित लिस्ट सामने आ गई हैं. इनमें बीजेपी को रामनगर, लौहिया, बगहा, नौतन, बेतिया, रक्सौल, हरसिद्धि, मोतिहारी, परिहार, बेनीपट्टी, राजगनर, नरकटियागंज, ढाका, लौरिया, खजौली, सीतामढ़ी, चिरैया, रीगा, बथानाहा, मधुबनी, पिपरा, मधुबन, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, हायाघाट, दरभंगा, झंझारपुर, छातापुर, बनमनखी, कटिहार, बिस्फी, गया शहर, वजीरगंज, आरा, मोहनियां, भभुआ, जमुई, बक्सर, चेनारी, पटना साहिब, बिक्रम, बाढ़, दीघा, कुम्हरार और बांकीपुर सीट मिली हैं. कई अन्य सीटों के नाम आना अभी बाकी है. 

चिराग पासवान के हिस्से की संभावित सीट?

बीजेपी और जेडीयू की सीटों की पूरी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को मिली सीटों की लिस्ट लगभग फाइनल है. इनमें चिराग के हिस्से में जो 29 सीटें आई हैं. उनमें बखरी, साहेबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजापाकर, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, अरवल, बोधगया, फतुहा, दानापुर, ब्रह्मपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलरामपुर, हिसुआ, हिलसा, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदुमपुर, कसबा, सुगौली और मोरवा सीट है. हालांकि, इसमें भी बदलाव हो सकता है. 

जीतन राम मांझी की संभावित सीटों की लिस्ट

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जो सीटें उन्हें मिली हैं. उनमें उनकी जीती हुई सीट इमामगंज, बाराचट्टी, टिकारी और सिकंदरा बरकरार रहेगी. इसके अलावा कुटुंबा और अतरी विधानसभा सीट भी मिली है. पिछली बार हम ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें 4 में जीत और 3 में हार मिली थी. उनमें पार्टी को हारी हुई सीटों कुटुंबा पर फिर से जीत का बड़ा मौका दिया गया है, जबकि मखदुमपुर और कसबा वापस ले ली गई है. इन 2 की जगह एक दूसरी सीट अतरी विधानसभा की सीट मिली है. 

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी की संभावित सीट

उपेंद्र कुशवाहा की राष्टीय लोक मोर्चा (रालोम) को 6 सीटें मिली हैं. इनमें संभावित सीटों के नाम सासाराम, दिनारा, उजियारपुर, महुआ और बाजपट्टी शामिल हैं. 

हालांकि, NDA की तरफ से सीटों का और प्रत्याशियों का ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है. यहां जो भी जानकारी दी गई है, वह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →