सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई, बिजनेस परिवार की बेटी से जुड़ा रिश्ता, जानें कौन हैं सानिया चंडोक?
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मुंबई में उनकी सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों ही परिवारों में पहले से दोस्ती जैसा संबंध रहा है.
Follow Us:
दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के परिवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब जल्द ही शादी के बंधन में जा रहे हैं. इसकी शुरुआत सगाई से हो हुई है. 13 अगस्त को सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का मुंबई के एक अरबपति परिवार से रिश्ता जुड़ा है. खबरों के मुताबिक, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक से सगाई हुई है. सानिया मुंबई के एक बड़े कारोबारी परिवार से हैं और उनके पिता रवि घई नामी बिजनेसमैन हैं. दोनों ही परिवारों का काफी करीबी नाता रहा है. इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर और बिजनेसमैन रवि घई के परिवारों के अलावा कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.
कौन हैं सानिया चंडोक?
सचिन तेंदुलकर की बहू सानिया चंडोक के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके परिवार का बड़ा बिजनेस है. खबरों के मुताबिक, सानिया के पिता का हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. इसके अलावा उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी है. वहीं सानिया भी खुद मुंबई स्थित मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में एक डेजिग्नेटेड पार्टनर और डायरेक्टर हैं.
सानिया के पति अर्जुन तेंदुलकर गोवा के लिए खेलते हैं घरेलू क्रिकेट
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट गोवा की तरफ से खेलते हैं. अब तक उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में कुल 17 मुकाबले खेले हैं. इनमें उनके नाम 532 रन है. इनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 37 विकेट चटकाए हैं. 1 बार 5 और 2 बार 4 विकेट हॉल में भी शामिल रहे हैं. अर्जुन ने लिस्ट ए क्रिकेट में गोवा के लिए 17 मुकाबले खेले हैं. इनमें 9 पारियों में 76 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. अब तक 5 मुकाबले में 38 की औसत से 3 विकेट लिए हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 19 रन देकर 1 विकेट है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement