Advertisement

IND vs PAK : Jasprit Bumrah नाम के तूफ़ान ने Pakistan के जबड़े से छीनी जीत

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकालबा इस कदर खेला गया कि भारतीय फैंस हो या फिर पाकिस्तानी फैंस सबकी सांसे उस आखिरी गेंद तक रुकी हुई थी जिस गेंद ने भारत को जीत दिलाई। पहले से जीत का फोरलमुला था कि टॉस जीतो मैच जीतो। और टॉस पाकिस्तान ने जीत लिया लेकिन भारतीय फैंस को अपनी टीम पर पूरा भरोसा था कि टॉस भले पाकिस्तान ने जीता हो लेकिन मैच तो भारत ही जीतेगा और ऐसा हुआ। ये कर दिखाया भारतीय टीम के हीरे। स्टार तेज़ गेंदबाज़। मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने।

11 Jun, 2024
( Updated: 11 Jun, 2024
05:55 PM )
IND vs PAK : Jasprit Bumrah नाम के तूफ़ान ने Pakistan के जबड़े से छीनी जीत

IND vs PAK : टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकालबा इस कदर खेला गया कि भारतीय फैंस हो या फिर पाकिस्तानी फैंस सबकी सांसे उस आखिरी गेंद तक रुकी हुई थी जिस गेंद ने भारत को जीत दिलाई। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगभग 90 प्रतिशत मुकाबला जीत चुकी थी। पहले से जीत का फोरलमुला था कि टॉस जीतो मैच जीतो। और टॉस पाकिस्तान ने जीत लिया लेकिन भारतीय फैंस को अपनी टीम पर पूरा भरोसा था कि टॉस भले पाकिस्तान ने जीता हो लेकिन मैच तो भारत ही जीतेगा और ऐसा हुआ। ये कर दिखाया भारतीय टीम के हीरे। स्टार तेज़ गेंदबाज़। मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह ने। 

मैच के शुरुवात में भले हि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को देखकर कहा गया कि ये है असली गेंदबाज़ी। ये है मजबूत बोलिंग यूनिट लेकिन वो लोग ये भूल गए थे कि ये तो बस इस पिक्चर का ट्रेलर था असली पिक्चर तो अभी देखना बांकी है। भारत ने सारे विकेट खोकर 119 रनों का टारगेट पाकिस्तान को दिया। 14 ओवर तक पाकिस्तान की जीत का रेशिओ करीब 92 प्रतिशत था और भारत का मात्र 7 प्रतिशत। एक छोर से भारतीय गेंदबाज़ विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे तो वहीं दूसरी छोर पर रिज़वान पाकिस्तान की इज्जत बचाने के लिए जी जान लगा रहे थे वो लगातार रन बना रहे थे ऐसा लगा था रिज़वान आखिरी में ये मैच जीता ले जायेंगे।  

लेकिन लोग भूल गए थे कि बुमराह नाम का तूफ़ान कहीं छिपा हुआ है जो आना बांकी है और15 वें ओवर में जैसे ये तूफ़ान आया तो इस आंधी में रिज़वान को उड़ा ले गया और पवेलियन का रास्ता दिखा गया। ये था इस मुकाबले का असली टर्निंग पॉइंट। जो नसीम शाह को भी रुला गया। और बाबर तो कहीं दूर - दूर तक नज़र ही नहीं आये।और आखिरी में बुमराह की चालाकी और रफ़्तार ने  6 रनों से भारत को जीत दर्ज कराई। जीत के साथ इस मैच के हीरो यानि प्लेयर ऑफ़ द मैच भी जसप्रीत बुमराह रहे। 

अगर सब भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो इस मुकाबले में

  • अर्शदीप सिंह ने  4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया 
  • सिराज ने 4 ओवर में 19 रन दिए 
  • बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए 
  • हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए 
  • वहीँ जडेजा ने 2 ओवर में 10 रन दिए और 
  • अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया 

वही जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने इस जीत की असली कहानी बताई और कहा - "जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें लगा था कि हमने कम रन बनाए हैं। लेकिन सूरज निकलने के बाद विकेट काफी बेहतर हो गया था। हमने डिसीप्लेन बनाए रखा।यही वजह है कि जीतकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने जितना कर सकता था ज्यादा से ज्यादा सीम का इस्तेमाल किया और मेरे प्रयास सफल भी रहे। इसलिए मैं खुश हूं। ऐसा लगा जैसे हम भारत में खेल रहे हैं क्योंकि काफी अच्छा सपोर्ट मिला और क्राउड में जबरदस्त एनर्जी दिखी जिससे हमें भी काफी प्रोत्साहन मिलता है खेलने की ऊर्जा मिलती है। हम प्रेजेंट टाइम पर फोकस करते हैं। हमने अभी तक वर्ल्ड कप के दोनों मैचों में अच्छा खेल दिखाया है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें