Ind Vs Eng 5th Test: भारत की दूसरी पारी 75/2, यशस्वी जायसवाल तूफानी अर्धशतक के साथ नाबाद, इंग्लैड की पहली पारी 247 रनों पर सिमटी
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 44 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा. वह 51 रन बनाकर नाबाद हैं. ओपनिंग करने आए केएल राहुल 7 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हुए और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए.
Follow Us:
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. बारिश के खलल के चलते दोनों ही टीमों को पहली पारी में कठिन चुनौतियों से जूझना पड़ा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. उनके साथ नाइट वॉचमैन के रूप में खेलने आए गेंदबाज आकाशदीप 4 रन बनाकर नॉट आउट हैं. फिलहाल भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है, अगर तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने 300 से ज्यादा का स्कोर कर लिया, तो इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रा करने का सुनहरा मौका है.
224 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना चुकी भारतीय टीम दूसरे दिन सिर्फ 20 रन जोड़कर 224 रनों पर सिमट गई. इनमें करुण नायर सबसे ज्यादा 52 बनाकर आउट हुए. इसके अलावा केएल राहुल 14, साई सुदर्शन 38, शुभमन गिल 21, रवींद्र जडेजा ने 9 और ध्रुव जुरेल ने 19 रनों योगदान दिया.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 247 रन
भारतीय टीम की पहली पारी के 224 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नजर आई. पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन उसके बाद आकाशदीप ने बेन डकेट 43 रन को आउट कर अंग्रेजों को पहला झटका दिया. उसके बाद विकेट का पतन शुरू हो गया. कप्तान ओली पोप (22), क्राउली (64) रन, जो रूट (29), जैकब बेथेल (6), जेमी स्मिथ (8) रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन अंत में हैरी ब्रुक ने आक्रामक अंदाज में कई अच्छे शॉट खेल कर इंग्लैंड की टीम को 247 के स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को 4-4 विकेट मिले.
मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रा करने का बेहतरीन मौका
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 44 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा. वह 51 रन बनाकर नाबाद हैं. ओपनिंग करने आए केएल राहुल 7 बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हुए और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement