Advertisement

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल! रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया से हुआ ब्रेकअप? ऐसे सामने आया सच

रुमर्ड कपल हार्दिक पांड्या-जैस्मिन वालिया एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, दरअसल सुनने में आ रहा है कि हार्दिक -जैस्मिन का ब्रेकअप हो गया है, आख़िर क्यों इस तरह की खबरें उड़ रही हैं, चलिए बताते हैं आपको.

19 Jul, 2025
( Updated: 19 Jul, 2025
03:41 PM )
हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल! रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया से हुआ ब्रेकअप? ऐसे सामने आया सच

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और ब्रिटिश-भारतीय गायिका जैस्मीन वालिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार दोनों ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. 

हार्दिक- जैस्मीन ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो 
 खबरें है कि इस रूमर्ड कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका रूमर्ड रिश्ता खत्म हो गया है. हालाँकि हार्दिक और जैस्मीन दोनों ने कभी ऑफिशियली तौर पर अपनी डेटिंग की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इनके फैंस को अक्सर दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ते के हिंट देखने को मिलते रहे हैं. हार्दिक और जैस्मिन की डेटिंग की चर्चा तब तेज हुई थी जब दोनों की ग्रीस वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं. 

इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जैस्मिन वालिया को स्टेडियम में मैच देखते देखा गया था जिसके बाद से ही मॉडल का नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ रहा था. जैस्मिन को हार्दिक के टीम के मैच में अक्सर देखा जाता था और उन्हें मुंबई इंडियन के टीम बस में भी स्पॉट किया गया था. कई महीनों से कपल की डेटिंग की चर्चा हो रही थी. लेकिन, अब दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं. 

क्यों हो रही ब्रेकअप की चर्चा?
हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया के ब्रेकअप की अफवाहें सोशल मीडिया पर तब उड़ने लगीं, जब हार्दिक और जैस्मीन  ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. हार्दिक की फ़ॉलोअर्स लिस्ट में जैस्मीन का नाम सर्च करने पर कुछ शो नही हो रहा है और यही बात जैस्मीन की प्रोफाइल पर हार्दिक के नाम पर भी लागू होती है. इससे फैंस को ये लगने लगा है कि या तो दोनों के बीच अनबन हो गई है या फिर दोनों  सार्वजनिक रूप से दूरी बनाए रखने का फैसला कर रहे हैं. 

हालाँकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस कदम के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है. ठीक वैसे ही जैसे उनके रिश्ते के बारे में, जिसकी कभी भी दोनों पक्षों द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. 

कौन है जैस्मिन वालिया?
जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और मॉडल हैं, जिनका जन्म इंग्लैंड में भारतीय मूल के माता-पिता के घर हुआ था. उन्होंने ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो "द ओनली वे इज एसेक्स" (TOWIE) में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. 2010 में उन्होंने इस शो में एक छोटी भूमिका से शुरुआत की, लेकिन जल्द ही अपनी पहचान बनाई और 2012 तक शो की मुख्य स्टार बन गईं. इस शो ने उन्हें मनोरंजन इंडस्ट्री में मशहूर कर दिया और संगीत जैसे क्षेत्रों में कदम रखने में मदद की.

पिछले साल हार्दिक- नताशा का हुआ था तलाक़
बता दें कि पिछले साल हार्दिक पांड्या- नताशा स्टेनकोविक  ब्रेकअप हो गया था और अब वो अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं. एक संयुक्त बयान में, हार्दिक और नताशा ने अपने तलाक की घोषणा की थी.  

बयान में लिखा था, "चार साल साथ रहने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और अपना सब कुछ दिया, और हमारा मानना है कि यह हम दोनों के हित में है. परिवार बनाने के दौरान हमने साथ मिलकर जो खुशी, आपसी सम्मान और साथ का आनंद लिया, उसे देखते हुए यह हमारे लिए एक कठिन फैसला था. अगस्त्य हमारे लिए सौभाग्य की बात है, जो हम दोनों के जीवन के केंद्र में रहेगा, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे कि हम उसकी खुशी के लिए हर संभव कोशिश करें. हम इस कठिन और संवेदनशील समय में हमें निजता प्रदान करने के लिए आपके समर्थन और समझ का तहे दिल से अनुरोध करते हैं.”

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें