Advertisement

भारतीय टीम के लिए राहत की खबर, कप्तान शुभमन गिल अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, जानें कैसी है तबीयत

बता दें कि शुभमन गिल को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था. फिलहाल गिल की हालत स्थिर है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. वह बिना किसी परेशानी के चलने-फिरने और अपनी गर्दन हिलाने में सक्षम हैं. ऐसे में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में परेशानी की वजह से कोलकाता के अस्पताल में भर्ती भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शुभमन गिल टीम होटल लौट आए. बता दें कि गिल पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. भारतीय टीम को इस मुकाबले में 30 रनों से हार मिली. फिलहाल उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बना है. अभी तक BCCI की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है. 

 शुभमन गिल अस्पताल से हुए डिस्चार्ज 

बता दें कि शुभमन गिल को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था. फिलहाल गिल की हालत स्थिर है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. वह बिना किसी परेशानी के चलने-फिरने और अपनी गर्दन हिलाने में सक्षम हैं. ऐसे में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अस्पताल जाकर शुभमन गिल से मुलाकात की थी. वह करीब 15 मिनट अस्पताल में रुके थे. 

BCCI की मेडिकल टीम रखेगी निगरानी 

जानकारी के मुताबिक, शुभमन टीम होटल में आराम करेंगे. BCCI की मेडिकल टीम उन पर लगातार नजर बनाए रखेगी. भारतीय कप्तान गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू हो रहे अगले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरार 

इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि शुभमन गिल की गर्दन की चोट का आकलन किया जा रहा है और फिजियो द्वारा उनकी स्थिति पर फैसला लिए जाने की उम्मीद है. उसके बाद ही अगले टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट होगी. बता दें कि शुभमन को पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय गर्दन में परेशानी हुई थी. इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ऋषभ पंत ने संभाली थी कप्तानी 

शुभमन गिल के अस्पताल में भर्ती होने के बाद ऋषभ पंत ने कप्तानी संभाली थी. इस मुकाबले में साउथ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 159 रन बनाए थे. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे. वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 153 रन पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई और मुकाबला 30 रन से हार गई. मैच में 8 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी स्पिनर सिमोन हार्मर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →