आईपीएल डेब्यू का इंतज़ार, लेकिन विजय हजारे में चमके रामकृष्ण घोष -30 रन पर 7 विकेट
28 अगस्त 1997 को नासिक में जन्मे रामकृष्ण घोष को आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपनी टीम में शामिल किया था. उस समय सीएसके ने ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर 30 लाख रुपये खर्च किए थे.
Follow Us:
रामकृष्ण घोष को भले ही अब तक आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है, लेकिन बॉलिंग ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप-सी मुकाबले में 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 7 विकेट
सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में रामकृष्ण घोष ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 9.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 30 रन देकर 7 विकेट निकाले. उनकी इस गेंदबाजी के सामने हिमाचल प्रदेश की टीम महज 49.4 ओवरों में 271 रन पर ही सिमट गई.
आईपीएल में रिटेन, फिर भी डेब्यू का इंतजार
28 अगस्त 1997 को नासिक में जन्मे रामकृष्ण घोष को आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपनी टीम में शामिल किया था. उस समय सीएसके ने ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर 30 लाख रुपये खर्च किए थे. आईपीएल 2026 के लिए उन्हें सीएसके ने रिटेन किया था, लेकिन अब तक उन्हें इस लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है.
रामकृष्ण घोष ने फर्स्ट क्लास करियर में 11 मैच खेले, जिसमें 35 की औसत के साथ 21 विकेट हासिल किए, जबकि 7 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 17 विकेट निकाले हैं. 9 टी20 मुकाबलों में यह खिलाड़ी 2 विकेट हासिल कर चुका है. घोष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्ले से 36.91 की औसत के साथ 443 रन जुटाए हैं.
हिमाचल की ओर से पुखराज मान का शतक
सोमवार को खेल गए इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की ओर से पुखराज मान ने शतकीय पारी खेली. पुखराज ने 111 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों के साथ 110 रन बनाए. उनके अलावा, वैभव अरोड़ा ने 33 गेंदों में 40 रन की पारी खेली.
विपक्षी टीम की तरफ से घोष ने सर्वाधिक 7 विकेट झटके. इनके अलावा प्रदीप, राजवर्धन हंगरगेकर और सत्यजीत ने 1-1 विकेट हासिल किया.
महाराष्ट्र लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका
इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम पारी की अंतिम गेंद पर 264 के स्कोर पर सिमट गई. इस टीम के लिए अंकित बावने ने 120 गेंदों में 97 रन बनाए, जबकि निखिल नाईक ने 39 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
विपक्षी खेमे से कप्तान मृदुल सुरोच, रोहित कुमार और आर्यमान सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट निकाला.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement