Advertisement

Asia Cup 2025: अभिषेक और गिल ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा... जीत के साथ सुपर-4 में शानदार आगाज, देखें मैच रिपोर्ट

भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान को हराया है. सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा है.

एशिया कप 2025 में सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 18.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. एशिया कप में शानदार फार्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाया और 39 गेंदों पर 74 बनाकर आउट हुए. वहीं पाकिस्तानी टीम गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में शुरू से लेकर अंत तक संघर्ष करती रही, हालांकि, बैटिंग के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों की किस्मत अच्छी रही और भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कई जीवनदान मिले. 

कैसी रही पाकिस्तान की पारी? 

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की किस्मत काफी अच्छी रही. भारतीय टीम की खराब फील्डिंग की वजह से कई बल्लेबाजों को जीवनदान मिला. ओपनर बल्लेबाज फरहान मैच की तीसरी ही गेंद पर भाग्यशाली रहे, जब पांड्या की गेंद पर थर्ड मैन पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच टपका दिया. वहीं फखर जमां (15) ने बुमराह पर लगातार 2 चौके जड़कर तेवर दिखाए, हालांकि, अगली गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे. सैम अयूब ने पांड्या पर चौके से खाता खोला, जबकि फरहान ने भी बुमराह पर दो चौके मारे. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 5 विकेट पर 171 रन बनाए. फरहान ने 45 गेंद में 5 चौकों और तीन छक्कों से 58 रन की पारी खेलने के अलावा सैम अयूब (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की. मोहम्मद नवाज (21) और फहीम अशरफ (नाबाद 20) ने भी उपयोगी पारियां खेली. 

शिवम दुबे ने झटके 2 विकेट

भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 29 रन देकर एक विकेट चटकाया और कुलदीप यादव ने भी एक विकेट हासिल किया. जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में कुल 45 रन लुटाए. 

भारत की खराब फील्डिंग

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 के अपने पहले मैच में खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया. इस मैच में फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों ने निराश किया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों, विशेषकर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने इसका पूरा फायदा उठाया और शानदार अर्धशतक लगाया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में कुल 4 कैच छोड़े.

अभिषेक और गिल की शतकीय साझेदारी 

भारत के लिए अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए किसी भी विकेट के लिए यह पहली 100+ साझेदारी है. पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. भारत ने पावरप्ले के दौरान बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए. भारत के लिए राहत की बात यह रही कि मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए जूझ रहे शुभमन गिल का बल्ला इस मैच में जमकर चला. गिल और अभिषेक के बीच साझेदारी को फहीम अशरफ ने गिल को आउट कर तोड़ा. अशरफ ने गिल को बोल्ड किया, जो अर्धशतक लगाने से चूक गए. वह 28 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. गिल के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके कुछ ही देर बाद अबरार अहमद ने अभिषेक शर्मा की पारी का अंत कर भारत को तीसरा झटका दिया.

तिलक और सैमसन ने भारत को 150 के पार पहुंचाया

भारतीय टीम के 3 विकेट गिरने के बाद पांचवे नंबर पर खेलने आए संजू सैमसन ने तिलक के साथ मिलकर भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. हारिस रऊफ ने संजू सैमसन को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया. वह 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद तिलक और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी. 

तिलक ने शानदार चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई

तिलक वर्मा ने 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर शानदार चौका लगाते हुए भारत को जीत दिलाई. तिलक 19 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 और हार्दिक 7 गेंदों पर एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर नाबाद रहे. 

Advertisement

Advertisement

LIVE