मनोरंजन
06 Sep, 2024
09:08 PM
Thalapathy Vijay की फिल्म GOAT ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, South Industry दंग रह गई !
थलापति की विजय की फ़िल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानि GOAT ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। साउथ एक्टर थलापति विजय की इस फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इस फ़िल्म को पहले दिन ही बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। यूँ तो थलापति विजय की फ़िल्म GOAT को क्रिटिक्स की तरफ़ से मिक्स रिएक्शन मिले हैं। लेकिन उसके बाद भी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। बता दें कि थलापति विजय की फ़िल्मों से फैंस को काफ़ी उम्मीदें रहती हैं और इस बार उनकी फ़िल्म GOAT से भी फैंस ने उम्मीदें लगाई हुई हैं। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस करेगी। वहीं अब हर कोई यही जानना चाह रहा है की एक्टर की फ़िल्म GOAT ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिज़नेस किया है।